पोषण भी पढाई के संबध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया
———————
निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र० लखनऊ के प्राप्त निर्देशों के कम में पोषण भी पढ़ाई भी योजनान्तर्गत बाल विकास परियोजना बंगरा, बबीना, एवं बड़ागाँव में 100-100 के बैंचो में प्रशिक्षार्थी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को (SLMT) राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर (बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं) के द्वारा दिनाँक 25 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 तक पोषण भी पढाई के संबध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
बाल विकास परियोजना बबीना का प्रशिक्षण विकास खंड बबीना के सभागार, परियोजना बडागाँव का प्रशिक्षण विकास खंड बडागाँव के सभागार कक्ष एवं परियोजना बंगरा का प्रशिक्षण श्री गायत्री मंदिर उल्दन रोड बंगरा झॉसी में प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
विकास खंड बबीना में राज्य महिला आयोग उ०प्र० की सदस्या श्रीमती अनुपमा लोधी के द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। विकास खंड बडागाँव में प्रशिक्षण का शुभारंभ ज्यॉइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षय दीपक प्रशिक्षु आई०ए०एस०, खंड विकास अधिकारी श्री निरंजन त्रिवेदी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेहा गुप्ता के द्वारा किया गया। विकास खंड बंगरा में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता पाठक एवं मुख्य सेविकाओं के द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का प्रांरभ मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्त्यपण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में संबधित विकास खंड के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रहीं।