• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मत्स्य पालकों के कल्याण हेतु विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें अधिकारी: मा0 सभापति, उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2025
मत्स्य पालकों के कल्याण हेतु विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें अधिकारी: मा0 सभापति, उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड
*मत्स्य पालक मछुआ दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठायें*
*मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से करायें, बैंकों की लापरवाही पर करें कार्यवाही*
*मा0 सभापति, उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ने की अधिकारियों के साथ बैठक*
———————–
         झांसी: आज श्री वीरु साहनी, मा0 सभापति, उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों, सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा मत्स्य व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप निदेशक मत्स्य श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा मा0 सभापति का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
         बैठक में मा0 सभापति ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मत्स्य विभाग के अधिकारी मछुआ समुदाय के लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगायें। उन्होने अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित बैंक शाखाओं में मत्स्य पालकों के लम्बित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता के साथ करायें तथा इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बैंक मैनेजरों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायें। उन्होने उपस्थित समितियों के प्रतिनिधियों एवं मत्स्य व्यापारियों की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
           मा0 सभापति ने मत्स्य पालकों से अपील करते हुये कहा कि वह मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत अनिवार्य रुप से अपना बीमा करायें। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्र में स्थित छोटे तालाबों के पट्टे कर मत्स्य पालकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें। प्रभारी जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ वाट्सअप ग्रुप तैयार कर विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारियों को साझा करें।
          बैठक में उप निदेशक मत्स्य द्वारा मा0 सभापति महोदय को मत्स्य विभाग में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना, ग्रामसभा के तालाबों के पट्टों की स्थिति, माता सुकेता केज सम्वर्धन योजना, मोपेड आईस बाक्स योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड के निर्माण प्रगति से अवगत कराया गया।
          बैठक के दौरान उप निदेशक मत्स्य श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी मत्स्य अधिकारी श्री राहुल द्विवेदी, लीड बैंक के अधिकारी, एडीपीआरओ, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं सहकारी समितियों के प्रतिनिधि तथा मछुआ व्यवसायी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in