झांसी मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन हेतु 03 दिवसीय कैम्प आयोजन 09, 10 एवं 11 अक्टूबर को
*वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा (निराश्रित महिला) पेंशन, श्रमिक पंजीकरण हेतु 03 दिवसीय विशेष अभियान आयोजित होंगे*
———————–
झांसी: आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में उ०प्र० सरकार की महत्वाकाँक्षी योजना, मिशन शक्ति 5.0 के अभियान को कार्यरूप देने एवं उसके आदर्शों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने के उद्देश्य से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक का महत्वपूर्ण उद्देश्य नारी शक्ति के साथ-साथ आम जनमानस को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं श्रम विभाग के पोर्टल पर अकुशल श्रमिकों एवं मनरेगा मजदूरों को पंजीकृत कराया जाना हैं।
बैठक में मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झांसी मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा (निराश्रित महिला) पेंशन, श्रमिकों का पंजीकरण के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण हेतु दिनांक 09, 10 एवं 11 अक्टूबर, 2025 को 03 दिवसीय, विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा तथा कैम्प आयोजन के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों में वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि विभिन्न योजनाओं के छूटे अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया जा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े के ढेर हटाये जाने, जलभराव की स्थिति को समाप्त कराने व विद्यालय, अस्पताल, शमशान घाट/कब्रस्तिान, पंचायत भवन इत्यादि के पहुँच मार्ग को पक्का कराये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने पंचायतीराज और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को टीम भावना के साथ मिलकर काम करते हुए 03 दिवसीय कैम्प आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने व ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प आयोजन का वृहद प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त द्वारा जनसमान्य से यह अपील की गई कि किसी भी पेंशन की पात्रता रखने वाले लाभार्थी, जिनका नाम सूची में नही हैं, तो वह अपनी पात्रता सुनिश्चित कराये जाने हेतु आयोजित कैम्प में अपना आवेदन/अभिलेख जमा करें ताकि पेंशन आदि का लाभ उन्हें प्राप्त हो सकें।
वर्चुअल बैठक उप निदेशक (पंचायत) श्री अजय आनन्द सरोज के साथ-साथ मण्डल के सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रतिभाग किया गया।