पोषण पंचायत कार्यक्रम के संबध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
————————–
झांसी : श्रीमती अनुपमा लोधी, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मुख्य आतिथ्य में पोषण पंचायत कार्यक्रम योजनान्तर्गत बाल विकास परियोजना मोंठ में 100 ऑगनबाडी कार्यकत्रियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर (बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं) के द्वारा पोषण पंचायत कार्यक्रम के संबध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन विकास खंड मोंठ के सभागार कक्ष में किया गया। (SLMT) मास्टर ट्रेनर के रूप में संबधित विकास खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी व कार्यरत मुख्य सेविकाओं के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनाँक 24.09.2025 को किया गया।
प्रशिक्षण का समापन राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनुपमा लोधी जी द्वारा किया गया।
समापन कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री दिनेश सिंह राजपूत एवं श्रीमती ममता पाठक व समस्त मुख्य सेविकायें उपस्थित रही।