• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चिरगांव स्टेशन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

ByNeeraj sahu

Sep 24, 2025

चिरगांव स्टेशन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

झाँसी: यात्रियों को सही टिकट के साथ यात्रा करने और नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक : 24.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चिरगांव स्टेशन पर चलाया गया।

इस दौरान, ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल और 64608 कानपुर-झाँसी मेमू में औचक जाँच की गई। इस अभियान में कुल 70 यात्री बिना उचित टिकट के यात्रा करते पाए गए, जिनसे रेलवे ने ₹.31,925/- की राशि वसूल की। इस अभियान में  मुख्य टिकट निरीक्षक श्री चेतराम, श्री लालजी  और बी एस राठौर द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गयी, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

रेल प्रशासन सभी यात्रियों से एक बार फिर अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें। भविष्य में भी ऐसे सख्त अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(2)

स्वच्छता ही सेवा–2025 के अंतर्गत झाँसी मंडल पर जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, रैली और स्वच्छता अभियान का आयोजन

झाँसी, 24.09.2025।
स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत झाँसी मंडल पर आज स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में बांदा और उरई स्टेशनों पर कपड़े के थैले वितरित किए गए ताकि स्थानीय स्तर पर पर्यावरण अनुकूल आदतों को बढ़ावा मिले। डबरा स्टेशन एवं डीजल लोको शेड में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे कर्मचारी एवं सफाई मित्र बड़ी संख्या में शामिल हुए और जन जागरूकता का संदेश दिया।

अभियान के तहत डीजल ट्रेनिंग सेंटर, डीजल लोको शेड, झाँसी में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया।

इसी क्रम में ललितपुर, खजुराहो, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी आदि प्रमुख स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाया गया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि सतत जनआंदोलन है। हमें न केवल अपने कार्यस्थल और स्टेशन को स्वच्छ रखना है, बल्कि यात्रियों एवं विक्रेताओं को भी जागरूक करना है ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो सके।

 
(3)

रेल कर्मचारियों हेतु यू.पी.एस. तथा एस.बी.आई रेलवे सैलरी पैकेज के लाभों के विषय में आयोजित जागरूकता शिविर तथा सहायता केन्द्र।

रेल कर्मचारियों को यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यू.पी.एस.) के प्रावधानों, गारंटीड पेंशन, न्यूनतम मासिक पेंशन रू. 10000/-, विकल्प बदलने की प्रक्रिया सहित विकल्प चुनने की अन्तिम तिथि 30.09.2025 के विषय में जागरूक करने तथा तकनीकी समस्याओं के चलते ऑफलाइन आवेदन प्रेषित करने हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी झाँसी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में समग्र झाँसी मण्डल के चलाये जा रहे जागरूकता शिविर व सहायता केन्द्र के क्रम में आज दिनाँक 24.09.2025 को ग्वालियर व ललितपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता शिविर आयोजित किये गये तथा झाँसी कार्मिक शाखा सभाकक्ष से एक वेबिनर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 360 रेल कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना (यू.पी.एस.) के विषय में जागरूक कर उनको यू.पी.एस. फॉर्म वितरित किये गये तथा 07 कर्मचारियों ने तुरंत यूपीएस फॉर्म भरकर जमा किये
साथ ही एस.बी.आई रेलवे सैलरी पैकेज खाते के रियायती लॉकर किराया, उन्नत बीमा कवर, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं और अतिरिक्त मानार्थ सेवाएं के बारे में कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु ग्वालियर में आयोजित कैम्प में लगभग 100 रेल कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा 58 कर्मचारियों के खातों को उनकी सहमति पर तुरन्त ही रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित किया गया तथा मौके पर ही त्वरित 23 नये आर.एस.पी. खाते खोले गये।

(4)

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

आज दिनाँक 24.09.2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कुलदीप स्वरूप मिश्र एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(प्रशासन) डॉ0 महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में डॉ0 विनिता सांवल (ई एन टी विशेषज्ञ) ने महिलाओं को कान नाक और गले से सम्बंधित बीमारियों हेतु जाँच की एवं ईएनटी से सम्बंधित कान नाक एवं गले की उचित देखभाल की सलाह दी। डॉ0 ने बताया ईएनटी से सम्बंधित समस्या जैसे कान बहना गला बैठना सर्दी जुकाम एवं निगलने में कठिनाई आदि होने पर तुरन्त डॉ0 को दिखाये। इसके साथ ही सामान्य ईएनटी समस्याओं के कारण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी एवं ईएनटी समस्याओं की शीघ्र जाँच कराने के लाभ के बारे में जानकारी दी।

इस अभियान में डॉ0 विनिता सांवल, श्री अवधेश (एम एच ए) एवं श्री राजेन्द्र (एम एच ए) उपस्थित रहे।

(5)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर में एनआई कार्य के कारण गाड़ी संख्या 01207/01208 नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
क्रं.सं. गाड़ी सं. प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि मार्ग परिवर्तन वाया इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं
1 01207 (नागपुर-समस्तीपुर) 24.09.2025 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-गोविन्दपुरी-सूबेदारगंज-प्रयागराज-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औंरिहार-छपरा कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-गोंडा-बस्ती-गोरखपुर
2 01208 (समस्तीपुर-नागपुर) 25.09.2025
Jhansidarshan.in