*प्रेमी से न मिल पाने पर 21 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या*
*पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी*
जालौन जिले में प्रेम संबंध में निराशा के चलते एक युवती ने आज फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लोई की है, जहां 21 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी से न मिल पाने से परेशान होकर यह बड़ा कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। फोरेंसिक टीम ने बारीकी से सभी सबूतों की जांच की है ताकि आत्महत्या के कारणों और परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझा जा सके। पुलिस ने बताया कि युवती और उसके प्रेमी के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ कारणों से वे मिल नहीं पा रहे थे, जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस अब युवती के परिजनों और प्रेमी से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।