झांसी/पूंछ। नवरात्रि–दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम 5 बजे पूंछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. पाल ने की।
थाना प्रभारी ने आयोजक समितियों को पंडालों में सुरक्षा व शांति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा—
पंडालों में बड़ी पानी की टंकियां व बालू की व्यवस्था हो।
बिजली के तार खुले न छोड़े जाएं।
सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य लगाए जाएं।
महिलाओं के लिए अलग बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
रात में तेज आवाज व आपत्तिजनक गीतों पर रोक रहे।
हर पंडाल में सूचीबद्ध समिति सक्रिय रहे।
उन्होंने अपील की कि पर्व के दौरान सभी लोग सुविधा व सद्भाव का ख्याल रखें।