• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पूंछ थाना में शांति समिति बैठक सम्पन्न*

ByNeeraj sahu

Sep 22, 2025

पूंछ थाना में शांति समिति बैठक सम्पन्न

झांसी/पूंछ। नवरात्रि–दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम 5 बजे पूंछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. पाल ने की।

थाना प्रभारी ने आयोजक समितियों को पंडालों में सुरक्षा व शांति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा—

पंडालों में बड़ी पानी की टंकियां व बालू की व्यवस्था हो।

बिजली के तार खुले न छोड़े जाएं।

सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य लगाए जाएं।

महिलाओं के लिए अलग बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

रात में तेज आवाज व आपत्तिजनक गीतों पर रोक रहे।

हर पंडाल में सूचीबद्ध समिति सक्रिय रहे।

उन्होंने अपील की कि पर्व के दौरान सभी लोग सुविधा व सद्भाव का ख्याल रखें।

बैठक में उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, सर्वेश सिंह, जितेंद्र सिंह सहित लखन साई, रामकुमार यादव, जितेंद्र यादव, दीपक तिवारी, निरपत राजपूत, नौशे खां (पूर्व प्रधान), बट्टू तिवारी, सुनील राजपूत, सिंदूर गुर्जर, दीपू ठाकुर, नरेंद्र सविता, रिंकू तिवारी, नीरज लखेरा और शिवराम तिवारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in