ग्राम अमरौख में हुआ 101 ढाक का भंडारा, गोटियों का हुआ सम्मान
मोठ–पूंछ क्षेत्र के ग्राम अमरौख में श्री श्री 108 हीरामन महाराज के आशीर्वाद से 101 ढाक का भंडारा आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य दायित्व श्री हरदयाल सिंह परिहार गोटिया भगत जी तथा हरदयाल पाल गोटिया द्वारा निभाया गया।
इस भंडारे में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से गोटिया डाक सहित ग्राम अमरौख पहुँचे। अमरौख, मंगरौरा, मडोरा, पूंछ, अमगांव, चिरगांव, नौगांव और लहार समेत कई ग्रामों से बड़ी संख्या में गोटिया शामिल हुए। सभी गोटियों का सम्मान भी किया गया।
रात भर आयोजन स्थल पर गोटियों ने अपने-अपने स्वर और ताल से माहौल को भक्तिमय बना दिया। विभिन्न कलाकारों ने अपनी कलाकारी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अमरोख निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता आनंद कुमारी की उपस्थिति रही। वे झांसी जिले के महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी हैं और वर्तमान में जिला पंचायत चुनाव की संभावित प्रत्याशी भी मानी जा रही हैं।