• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*थाना पूंछ द्वारा महिला सशक्तिकरण 5.0 अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन*

ByNeeraj sahu

Sep 23, 2025

थाना पूंछ द्वारा महिला सशक्तिकरण 5.0 अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन

झाँसी/पूंछ। सेसा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण 5.0 अभियान के तहत गांव–गांव जाकर गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मोठ ब्लॉक के थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम सेसा में गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में महिलाओं और युवतियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की टीम प्रभारी सुरजीत सिंह चौहान रहे। महिला कांस्टेबल समता , दीप शिखा, अनीशा राजपूत एवं अखिलेश प्रभाकर ने उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया।

उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, सुरक्षा के प्रति सजग रहने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महिलाओं व ग्रामीणों को हेल्पलाइन नंबरों—112, 1090, 1076, 181, 101, 1098 और 108—की भी जानकारी दी गई, ताकि आपात स्थिति में वे तुरंत मदद प्राप्त कर सकें।

थाना पूंछ पुलिस ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार यह अभियान लगातार गांव–गांव में चलाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठाकर समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in