• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – आगासोद खंड का दौरा, बबीना, धौर्रा, आगासोद, ललितपुर रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Sep 21, 2025
मंडल रेल प्रबंधक का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – आगासोद खंड का दौरा, बबीना, धौर्रा, आगासोद, ललितपुर रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण


डीआरएम ने टावर वैगन के माध्यम से आगासोद परिक्षेत्र का किया निरीक्षण, तीसरी लाइन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

आज दिनांक 18.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगासोद खंड  के विभिन्न स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया गया।

श्री अनिरुद्ध निरीक्षण विशेष गाड़ी से सबसे पहले बबीना पहुंचे, जहां उन्होंने सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, रेल सुरक्षा बल आदि स्थलों का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय और पेय जल की व्यवस्था की भी जांच की। स्टेशन पर फैले कबाड़ को देख मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जल्द से जल्द कबाड़ और कूड़े का प्रबंधन ठीक करने आदेश दिए। यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। बबीना स्टेशन पर व्यापार मंडल ने ट्रेन के ठहराव के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय धौर्रा स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बेहतर करने का जोर दिया। इसके उपरांत श्री कुमार द्वारा आगासोद स्टेशन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन मास्टर कक्ष, कंट्रोल पैनल, सिग्नल एवं टेलीकॉम कक्ष का जायजा लिया। विद्युतीकरण से संबंधित व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टावर वैगन के माध्यम से आगासोद परिक्षेत्र स्थित मंडल के महत्वपूर्ण इंटरचेंज पॉइंट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही धौर्रा-जाखलौन एवं आगासोद-बीना रेल खंड के मध्य चल रहे तीसरी लाइन के कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। इस लाइन के पूरा होने से गाड़ियों का परिचालन और गतिशीलता बेहतर होगी।

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे ललितपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। श्री कुमार ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र, स्टेशन परिसर,  पार्किंग ,कार्यालयों तथा अन्य यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय, प्रतीक्षालय और वीआईपी रूम का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्टेशन पर स्थित खान-पान स्टालों की जांच की। उन्होंने स्टालों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की और उन्हें निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही सामान बेचने के आदेश दिए। “नो बिल, नो पे” को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेक नारायण, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री गौरव यादव, मंडल इंजीनियर श्री अंकुर गुप्ता  वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित मंडल , निर्माण विभाग के  अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

 
 
2. स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श

झाँसी, 18.09.2025। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी अभियान स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा के मार्गदर्शन तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) एवं चीफ फिजीशियन डॉ० महेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में मण्डल रेल चिकित्सालय, झाँसी में अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

इसी क्रम में आज दिनाँक 18.09.2025 को अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (गायनिक) डॉ० सुनीता तिर्की द्वारा महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गई। साथ ही उन्हें गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, उचित खान-पान तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियाँ एवं सुझाव प्रदान किए गए।

इस अवसर पर चिकित्सालय की टीम में डॉ० शेख सुबहानि, डॉ० सौम्या तिवारी, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती एनेट बेन्स, श्रीमती बीना रावत एवं श्रीमती संतोषी उपस्थित रहीं।

अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल कर सशक्त परिवार एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। भारतीय रेल इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से महिला स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए सतत प्रयासरत है।

3. सफाई मित्र रेलवे कार्यप्रणाली का अभिन्न हिस्सा, उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता: डीआरएम

स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” के अंतर्गत सफाई मित्रों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

झांसी, 18.09.2025। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में झांसी रेल मंडल के मंडल रेल चिकित्सालय तथा विभिन्न स्टेशनों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। ये शिविर स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत मनाए जा रहे स्वच्छोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। इन स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य सफाई मित्रों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श उपलब्ध कराना था। सफाई मित्र रेलवे के स्वच्छता अभियान की रीढ़ हैं, जो प्रतिदिन यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में योगदान देते हैं।

इस अवसर पर झांसी मंडल के मंडल रेल चिकित्सालय तथा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उरई, खजुराहो, बांदा समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर आयोजित शिविरों में कुल 117 सफाई मित्रों ने भाग लिया। इनमें से 51 सफाई मित्रों की जांच मंडल रेल चिकित्सालय में की गई। जिन प्रतिभागियों में विशेष चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पाई गई, उन्हें आगे की जांच एवं उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सफाई मित्र हमारे समाज और रेलवे की कार्यप्रणाली का अभिन्न हिस्सा हैं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए रेलवे प्रशासन सदैव उनके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे शिविर न केवल उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

जाँच शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) एवं चीफ फिजीशियन डॉ० महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ० सिद्धार्थ कुमार केसरवानी, डॉ० प्रणय, डॉ० विकास भारतीय, डॉ० ओम प्रकाश चौधरी सहित अन्य चिकित्साधिकारी, चीफ मेट्रन एच.एम. क्रोजर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एस०डी० मंसूरी, शैलेन्द्र संज्ञा, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जगमोहन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

4. ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर वृहद टिकट जांच अभियान

आज दिनांक: 18.09.2025को झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध  कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ाने हेतु यह कार्रवाई प्रभावशाली रही।
अभियान के दौरान कुल 27 मामलों में बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित यात्रा करते पाए गए यात्रियों से कुल ₹7165/- का जुर्माना वसूल कर रेल राजस्व में वृद्धि की गई।
इस जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर. के. वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री रूप सिंह मीणा चेकिंग स्टाफ  श्री धर्म राज मीणा, श्री राम दयाल मीणा एवं दौलत राम मीणा साथ ही रेल सुरक्षा बल (ग्वालियर) के जवान उपस्थित रहे।
झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।

Jhansidarshan.in