• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया पीसीएफ बफर गोदाम (उर्वरक) का औचक निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Sep 21, 2025
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया पीसीएफ बफर गोदाम (उर्वरक) का औचक निरीक्षण
*पीसीएफ बफर गोदाम में 2771.800 मे.टन. फास्फेरिक उर्वरक 6981.50 मे०टन यूरिया भण्डारित*
*समितियों का प्रतिदिन निरीक्षण कर नियमानुसार उर्वरक का वितरण करना सुनिश्चित करें : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व*
———————
       आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण पाण्डेय ने पीसीएफ जनपद-झांसी के रक्सा स्थित बफर गोदाम (उर्वरक) का औचक निरीक्षण किया गया।
       मौके ट्रक पर उर्वरक लोडिंग हो रहा था, जिसमें पीसीएफ बफर गोदाम में 2771.800 मे.टन. फास्फेरिक उर्वरक 6981.50 मे०टन यूरिया भण्डारित है। अपरान्ह तक 13 समितियों पर प्रेषक किया जा चुका है।
        मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने उपस्थित पी०सी०एफ० को निर्देशित किया कि समितियों से आरटीजीएस प्राप्त होने के उपरान्त कृषको की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए समितियों को उसी दिन उर्वरक प्रेषण किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये समितियों का प्रतिदिन निरीक्षण कर नियमानुसार उर्वरक का वितरण करना सुनिश्चित करें।
       निरीक्षण में जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप मिश्रा,जिला प्रबन्धक पीसीएफ श्री धनंजय तिवारी, क्षेत्र प्रबन्धक इफ्‌को श्री के०पी० सिंह एवं भण्डार नायक श्री भगवत सिंह उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in