विधिक साक्षरता जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक : अपर जिला जज
*मेडिकल नेग्लिजेंस एवं अन्य कानूनी पहलुओं की जानकारी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण*
——————
झांसी: आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी में एक विशेष विधिक जागरूकता एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती कमलेश कच्छल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
माननीय अपर जिला जज एवं सचिव श्री शरद कुमार चौधरी ने मेडिकल छात्रों व डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि“विधिक साक्षरता जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है। मेडिकल क्षेत्र में विशेष रूप से मेडिकल नेग्लिजेंस एवं अन्य कानूनी पहलुओं की जानकारी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विधिक ज्ञान प्रदान करने में सहायक रहा, बल्कि भविष्य के मेडिकल प्रोफेशनल्स को साइबर क्राइम से बचाव के व्यावहारिक उपाय भी सिखाने में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद कुमार चौधरी तथा प्राचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, डॉ. मयंक सिंह का स्वागत डॉ. विमल आर्य एवं डॉ. शोभा द्वारा किया गया।
साइबर क्राइम संबंधी जागरूकता हेतु अमोघ फाउंडेशन से डॉ. कीर्ति बुंदेला एवं अनिल कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने मेडिकल क्षेत्र में होने वाले डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर सुरक्षा उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक सपना गुप्ता, कल्पनाथ सिंह एवं निकिता गौतम द्वारा किया गया। अंत में वरिष्ठ सहायक श्री आदिल जाफरी ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।