• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मिशन शक्ति अभियान फेस-5.0 में विभागीय दायित्वों को पूर्ण करें अधिकारी : मंडलायुक्त झांसी

ByNeeraj sahu

Sep 21, 2025
मिशन शक्ति अभियान फेस-5.0 में विभागीय दायित्वों को पूर्ण करें अधिकारी : मंडलायुक्त झांसी
*मिशन शक्ति फेस-5.0 का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना*
*महिला श्रमिक परिवारों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से अनिवार्य रुप से लाभान्वित कराएं*
*ग्रामीण क्षेत्रों में पाक्षिक अभियान चलाकर तीनों प्रकार की पेंशन योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं*
*ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अंत्येष्टि स्थलों को पक्की सड़कों के निर्माण से जोड़ें, जिससे लोगों को समस्या ना हो*
*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न*
—————————
        झांसी: आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
        समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा  को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2020 में शुरू किये गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति का पाँचवाँ चरण, 22 सितम्बर 2025 से शारदीय नवरात्र के साथ प्रारंभ हो रहा है, जो 30 दिन तक जारी रहेगा। मिशन शक्ति फेज-5.0 के प्रचलित इस फेज में विगत संचालित फेज-4.0 में किये गये कार्यों के साथ महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन, विकास, कल्याण इत्यादि से सम्बन्धित कई अन्य कार्यक्रमों का समावेश किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण तैयार कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है। अभियान की सफल संचालन हेतु समस्त विभागीय अधिकारी शासन के दिशा-निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों को गंभीरता के साथ पूर्ण करें।
        मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीरो पाॅवर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित है, इसके अन्तर्गत प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सम्बन्धित विभागीय योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध डेटा में सम्मिलित निर्धन व्यक्ति से सम्पर्क कर उसे विभागीय योजनाओं का लाभ अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराया जाये, जिससे वह गरीब व्यक्ति जनकल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे।
        मण्डलायुक्त ने श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन हेतु ब्लाॅक स्तर पर मेगा कैम्प आयोजित कराने के निर्देश देते हुये कहा कि पंचायती राज, मनरेगा तथा श्रम विभाग संयुक्त रुप से मैगा कैम्पों का आयोजन करायें जिसमें मा0 जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों को आमंत्रित करें। उन्होने महिला श्रमिक परिवारों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से अनिवार्य रुप से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि श्रम कानूनों का पालन कराने हेतु ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करें। उन्होने पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिये अनुदान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।
       मंडलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा निर्देश दिए कि किसान क्रेडिट कार्ड के अच्छादन में और अधिक वृद्धि लाएं। सहकारिता विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए गए की खाद-बीज की दुकानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। मत्स्य विभाग की  समीक्षा में निर्देश दिए गए कि विभागीय योजनाओं के अच्छादन में वृद्धि हेतु जागरूकता के साथ संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रचार कराएं। पशुपालन विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए की राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा गौवंश को नव निर्मित गौशालाओं में पहुंचाएं। पेंशन विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाक्षिक अभियान चलाकर तीनों प्रकार की पेंशन के पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना के लाभ से आच्छादित कराएं। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी अंत्येष्टि स्थलों को पक्की सड़कों के निर्माण से जोड़ें जिससे लोगों को समस्या ना हो।
       बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राजू राणा, संयुक्त निदेशक कृषि श्री बी0एल0 यादव, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मोहम्मद तारिक, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार, उप निदेशक महिला कल्याण श्री श्रवण कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in