न्यू इंडिया@2047 की थीम को साकार करती सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी
02 अक्टूबर तक जन सामान्य के लिए निःशुल्क खुली रहेगी प्रदर्शनी
—————————— ————–
झाँसी/ सेवा पखवाड़ा के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा झाँसी किला की तलहटी स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच परिसर में लगाई गयी प्रदर्शनी को देखने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं जनसामान्य का आना दूसरे दिन भी जारी रहा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री (किसान मोर्चा) मा0 रामनरेश तिवारी जी कई पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ शुक्रवार को सांय प्रदर्शनी देखने पहुंचे तो प्रदर्शनी पांडाल में उपस्थित सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह ने माननीय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, श्री तिवारी जी ने प्रदर्शनी देख रहे वरिष्ठ नागरिकों से बात करते हुए बताया कि प्रदर्शनी में ‘न्यू इंडिया @2047’ की परिकल्पना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री कार्यकाल के 11 वर्ष बेमिसाल हैं। यह कार्यकाल ऐतिहासिक एवं देश हित में लिए गए कठोर निर्णयों के लिए जाना जाएगा। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए विद्यार्थियों में भी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ललक उत्पन्न होगी।
इस अवसर पर कृपेंद्र सिंह परिहार, अनिरुद्ध शुक्ला, दीपक पाण्डेय, विकास भवन के सेवानिवृत लेखाकार सहित उनके साथीगण, सनी कुमार आदि मौजूद रहे।