• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाकाथॉन के माध्यम से रेलकर्मियों के साथ ही आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक: डीआरएम

ByNeeraj sahu

Sep 21, 2025

वाकाथॉन के माध्यम से रेलकर्मियों के साथ ही आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक: डीआरएम

स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत वाकाथॉन का आयोजन

झांसी, 19.09.2025। स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” के तीसरे दिन आज झाँसी मंडल में वाकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होकर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट तक संपन्न हुआ।

मंडल रेल प्रबंधक ने इस वाकाथॉन का नेतृत्व किया तथा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड, कैरेज एंड वैगन विभाग तथा मंडल स्पोर्ट्स संघ के सदस्यों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश लिए हुए नारे लगाए और आमजन को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी आदत और जिम्मेदारी बननी चाहिए। वाकाथॉन के माध्यम से हमने रेल कर्मियों के साथ ही आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है। एक स्वच्छ राष्ट्र ही विकसित राष्ट्र बन सकता है।

रेल परिसरों की स्वच्छता से यात्री न केवल सुखद अनुभव प्राप्त करते हैं, बल्कि यह समाज में अनुकरणीय संदेश भी देता है। इस वाकाथॉन ने न केवल रेलवे कर्मचारियों बल्कि आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित किया।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वाकाथॉन और रैली का आयोजन का आयोजन मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी किया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधीक्षक श्री विवेकानंद, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ) श्री गौरव, वरिष्ठ मंडल अभियंता सिग्नल एवं टेलीकॉम श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, AENHM श्री वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

वैगन मरम्मत कारखाना झाँसी में यूनिफाइड पेंशन स्कीम जागरूकता शिविर का आयोजन

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली एवं मुख्यालय प्रयागराज द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में वैगन मरम्मत कारखाना झाँसी में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) जागरूकता शिविर का आयोजन वेबीनार के माध्यम से दिनांक 19.09.2025 को संपन्न किया गया।

इस अवसर पर कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तवा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री गोविंद प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन कारखाना सामुदायिक केंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम में झाँसी मंडल से आए वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक श्री प्रमोद मिश्र भी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के प्रावधानों एवं गारंटीड पेंशन से संबंधित विस्तृत जानकारी कंप्यूटर के माध्यम से यूट्यूब पर उपलब्ध कराई गई। साथ ही यह भी बताया गया कि जो कर्मचारी यूपीएस का चयन करते हैं, उन्हें अपने सेवा काल में एक बार, अधिवर्षिता सेवानिवृत्ति से एक वर्ष पूर्व, पुनः एनपीएस में वापस आने का विकल्प उपलब्ध है।

इस जागरूकता शिविर में कुल 47 कर्मचारियों ने सहभागिता कर जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि यदि कोई कर्मचारी ऑफलाइन अपना विकल्प प्रस्तुत करना चाहता है तो वह अपनी समस्या के निस्तारण हेतु मुख्य कार्यालय अधीक्षक, एनपीएस सेल से संपर्क कर सकता है।

रेलवे स्टेशन खजुराहो में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी झाँसी गिरिश कंचन के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन खजुराहो में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में मान सिंह मीना (टीआई/खजुराहो), मोहित सैनी (डीटीएम/खजुराहो), अंकित मिश्रा (जेई/खजुराहो), एस. के. रजक (एसएसपी/छतरपुर), संरक्षा सलाहकार एस. के. अग्रवाल एवं संरक्षा सलाहकार एस. के. गुप्ता (इंजीनियर) सहित लगभग 36 पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान OHE मेन्टेनेंस, SPAD, HOT एक्सल, CRO, Shunting आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इनसे संबंधित कार्यों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संरक्षा मानकों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया तथा रेल संचालन में उच्च स्तर की संरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया।

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत झांसी मंडल में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

भारतीय रेल में चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्र के नेतृत्व में महिलाओं एवं किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. रम्या आर (ADMO-III) द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की पहचान हेतु ब्लड टेस्ट कराए गए। साथ ही, महिलाओं को एनीमिया से बचाव के उपाय बताए गए तथा खानपान से संबंधित जानकारी एवं सुझाव भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।

इस अभियान में डॉ. शेख सुब्हानि, श्रीमती दिव्या केरी (नर्सिंग सिस्टर), श्रीमती बीना रावत एवं श्रीमती संतोषी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

झांसी मंडल में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई – 5 दिनों में 1084 लोगों से ₹2,32,665/- का जुर्माना वसूला गया

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में झांसी मंडल द्वारा स्टेशन परिसरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है।

दिनांक 14.09.2025 से 18.09.2025 तक केवल 5 दिनों की अवधि में ही गंदगी फैलाने वाले कुल 1084 यात्रियों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में कुल ₹2,32,665/- की राशि वसूली गई। इनमें सर्वाधिक 421 यात्री चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए l

यह कार्रवाई मुख्यतः स्टेशन पर थूकने, खुले में कचरा फेंकने तथा अन्य अस्वच्छ गतिविधियों में संलिप्त पाए गए यात्रियों पर की गई।

रेल प्रशासन पुनः सभी यात्रियों से यह अपील करता है कि वे स्टेशन परिसरों को स्वच्छ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें। यदि कोई भी यात्री थूकते हैं, इधर-उधर कचरा फेंकते हैं अथवा गंदगी फैलाते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भारतीय रेल अपने यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्वयं स्वच्छ रहें एवं दूसरों को भी स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित करें।

झाँसी मंडल में अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध सघन अभियान, 13 वेंडर पकड़े गए

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में झाँसी मंडल में दिनांक 18.09.2025 से 27.09.2025 तक अनधिकृत वेंडरों पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

आज दिनांक 19.09.2025 को इस अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा औचक जांच की गई। इस टीम में कैटरिंग इंस्पेक्टर एवं वाणिज्य निरीक्षक सम्मिलित रहे। जांच के दौरान झाँसी, ग्वालियर, उरई एवं एट रेलवे स्टेशनों सहित कई ट्रेनों में गहन जांच की गई।

इस कार्रवाई के अंतर्गत लगभग 13 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की गई।

रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों व गाड़ियों में केवल अधिकृत वेंडरों को ही खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति है। अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर अभियान जारी रहेगा।

चित्रकूट में आयोजित होने वाले अश्विन अमावस्या मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य दो मेला स्पेशल गाड़ियों का सञ्चालन

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चित्रकूट  में अश्विन अमावस्या मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांकः20.09.2025 से दिनांकः22.09.2025 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। जिनका आगमन और प्रस्थान विवरण  निम्नानुसार  हैं:-

1-  वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 10:10 बजे होगा, ओरछा स्टेशन पर 10:25 – 10:26 बजे, बरूआसागर पर 10:36-10:37 बजे, निवाडी स्टेशन पर 10:47- 10:48 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 10:55-10:56 बजे, टेहरका स्टेशन पर 11:03 – 11:04 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 11:14 -11:15 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 11:25-11:27 बजे, रोरा स्टेशन पर 11:37 – 11:38 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 11:50-11:52 बजे, घुटई स्टेशन पर 12:02-12:03 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 12:15-12:16 बजे, कुलपहाड स्टेशन पर 12:35 – 12:36 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 12:46 – 12:47 बजे, महोबा स्टेशन पर 13:30 – 13:32 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 13:42-13:43 बजे, कबरई स्टेशन पर 14:00-14:01 बजे, मटौंध स्टेशन पर 14:15-14:16 बजे, खैराडा स्टेशन पर 14:35-14:36 बजे, बांदा स्टेशन पर 15:25 – 15:30 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 15:45 – 15:46 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 16:00 -16:01 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 16:15 – 16:17 बजे, बदौसा स्टेशन पर 16:30 – 16:31 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 16:45-16:46 बजे, शिवरामपुर स्टेशन पर 17:00-17:01 बजे ठहराव लेते हुए यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर 17:45 बजे पहुंचेगी |

वापसी में इसका आगमन-प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर 19:33 – 19:34 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 19:41 – 19:42 बजे, बदौसा स्टेशन पर 19:52 – 19:53 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 20:01 – 20:03 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 20:13 – 20:14 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 20:22 – 20:23 बजे, बांदा स्टेशन पर 20:50 – 20:55 बजे, खैराडा स्टेशन पर 21:08 – 21:09 बजे, मटौंध स्टेशन पर 21:18 – 21:19 बजे, कबरई स्टेशन पर 21:29 – 21:30 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 21:39 – 21:40 बजे, महोबा स्टेशन पर 21:50 – 21:52 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 22:01 – 22:02 बजे, कुलपहाड स्टेशन पर 22:11- 22:12 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 22:20 – 22:21 बजे, घुटई स्टेशन पर 22:31 – 22:32 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 22:41 – 22:43 बजे, रोरा स्टेशन पर 22:54 – 22:55 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 23:04 – 23:06 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 23:15 – 23:16 बजे, टेहरका स्टेशन पर 23:25 – 23:26 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 23:40 – 23:41 बजे, निवाडी स्टेशन पर 23:47 – 23:48 बजे, बरूआसागर स्टेशन पर 23:57 – 23:58 बजे, ओरछा स्टेशन पर 00:07 – 00:08 बजे ठहराव लेते हुए, यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन रात्रि 01:00 बजे पहुँचेगी।

2- दूसरी मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 20:10 बजे प्रस्थान करेगी, ओरछा स्टेशन पर इसका आगमन-प्रस्थान समय 20:25 – 20:26 बजे, बरूआसागर स्टेशन पर 20:36 – 20:37 बजे, निवाडी स्टेशन पर 20:47 – 20:48 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 20:55 – 20:56 बजे, टेहरका स्टेशन पर 21:03 – 21:04 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 21:14 – 21:15 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 21:25 – 21:27 बजे, रोरा स्टेशन पर 21:37 – 21:38 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 21:50 – 21:52 बजे, घुटई स्टेशन पर 22:02 – 22:03 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 22:50 – 22:51 बजे, कुलपहाड स्टेशन पर 23:00 – 23:01 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 23:11 – 23:12 बजे, महोबा स्टेशन पर 23:40 – 23:42 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 23:52 – 23:53 बजे, कबरई स्टेशन पर 00:12 – 00:13 बजे, मटौंध स्टेशन पर 00:24 -00:25 बजे, खैराडा स्टेशन पर 00:35 – 00:36 बजे, बांदा स्टेशन पर 01:00 – 01:05 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 01:19 – 01:20 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 01:39 – 01:40 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 01:51 – 01:53 बजे, बदौसा स्टेशन पर 02:02 – 02:03 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 02:14 – 02:15 बजे, शिवरामपुर स्टेशन पर 02:40 – 02:41 बजे ठहराव लेते हुए यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 03:05 बजे पहुंचेगी |

वापसी में इसका आगमन-प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 04:40 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर 04:53 – 04:54 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 05:01 – 05:02 बजे, बदौसा स्टेशन पर 05:12 – 05:13 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 05:21 – 05:41 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 05:49 – 05:50 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 05:58 – 05:59 बजे, बांदा स्टेशन पर 06:45 – 06:50 बजे, खैराडा स्टेशन पर 07:03 – 07:04 बजे, मटौंध स्टेशन पर 07:13 – 07:14 बजे, कबरई स्टेशन पर 07:24 – 07:25 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 07:34 – 07:35 बजे, महोबा स्टेशन पर 07:45 – 07:47 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 07:56 – 07:57 बजे, कुलपहाड स्टेशन स्टेशन पर 08:06 – 08:07 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 08:15 – 08:16 बजे, घुटई स्टेशन पर 08:26 – 08:27 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 08:36 – 08:38 बजे, रोरा स्टेशन पर 08:49 – 09:10 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 09:19 – 09:21 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 09:30 – 09:31 बजे, टेहरका स्टेशन पर 09:40 – 10:04 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 10:12 – 10:13 बजे, निवाडी स्टेशन पर 10:19 – 10:20 बजे, बरूआसागर स्टेशन पर 10:29 – 10:30 बजे, ओरछा स्टेशन पर 10:40-10:41 बजे ठहराव लेते हुए यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन 11:10 बजे पहुँचेगी।

* उपरोक्त सुविधा के अतिरिक्त दिनांकः20.09.2025 से दिनांकः22.09.2025 तक गाड़ी संख्या 64613/64614 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-बाँदा मेमू को चित्रकूट धाम कर्वी तक आवश्यकतानुसार विस्तारीत किया जायेगा |
* यात्रियों की संख्या बढ़ने की दशा में एक अतिरिक्त रैक स्टैंडबाई में तैयार रखा जायेगा, जिसको आवश्यकतानुसार कानपुर-चित्रकूट के मध्य संचालित किया जायेगा

Jhansidarshan.in