शक्ति सदन योजना का उद्देश्य संकटग्रस्त महिलाओं और बेटियों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना : सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश
*मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् ने किया “शक्ति सदन” का उद्घाटन*
—————————-
झांसी : आज श्रीमती रमा निरंजन मा0 सदस्य विधान परिषद्, उत्तर प्रदेश जी के करकमलों द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना अन्तर्गत “शक्ति सदन” का जनपद झांसी में उद्घाटन जिज्ञासा इन्टर कॉलेज, हंसारी में किया गया।
कार्यक्रम में मा0 सदस्य विधान परिषद ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित शक्ति सदन योजना का उद्देश्य संकटग्रस्त महिलाओं और बेटियों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस योजना के तहत इन महिलाओं को न केवल रहने की सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें पुनर्वास और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे एवं संकटग्रस्त महिलाओं विधवा, निराश्रित, तिरस्कृत एवं परित्यक्ता को आश्रय व सहारा प्रदान करने तथा निःशुल्क परिपालन व पुर्नवास करना एवं बच्चों तथा महिलाओं की मानव तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण से पीड़ितों को बचाव, पुनर्वास और उन्हें समाज में पुनः जोड़ने के लिए पूर्व में संचालित स्वाधार गृह एवं उज्जवला गृह को समाहित करते हुए भारत सरकार की अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति सदन योजना का संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में उप निदेशक, महिला कल्याण विभाग श्री श्रवण कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।