हाई स्कूल एवं इण्टरमीडियट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं हुई सम्मानित
—————————-
झांसी : आज श्रीमती रमा निरंजन, मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् जी के मुख्य आतिथ्य में भारत सरकार द्वारा संचालित “बेटी बचाओं-बेटी पढाओं” योजना अन्तर्गत यू०पी बोर्ड हाई स्कूल एवं इण्टरमीडियट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम विकास भवन सभागार, झांसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल की 10 बालिकाओं एवं इण्टरमीडिएट की 10 बालिकाओं को श्रीमती रमा निरंजन मा० विधान परिषद् सदस्य जी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद जी द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की टॉपर 10-10 बालिकाओं को उनके खातें में एक मुक्त 5000 रूपए की धनराशि प्रदान की जायेग। इस मौके पर उन्होंने विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं बाल सेवा योजना कोविड, बाल सेवा योजना सामान्य प्रवर्तकता कार्यक्रम, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन वन स्टॉप सेन्टर सहित शक्ति सदन हेल्प लाइन नम्बर 181, 1090, 112, 1098 आदि के बारे में जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक नीरज तिवारी, जेंडर स्पेशलिस्ट रजनी वर्मा, संरक्षण अधिकारी दीपिका त्रिवेदी, सहायक लेखाकार अंकित दीक्षित, शारूक, विनोद आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।