• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उरई-भीमसेन  रेलखंड  पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान,भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा झाँसी में रेलवे वेतन खाता उद्घाटन शिविर का सफल आयोजन

ByNeeraj sahu

Sep 17, 2025
भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा झाँसी में रेलवे वेतन खाता उद्घाटन शिविर का सफल आयोजन

भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय झाँसी के संयुक्त तत्वावधान में, श्री सुबोध गोपे, उप महाप्रबंधक (एसबीआई) के मार्गदर्शन में रेलवे वेतन खाता उद्घाटन शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने एसबीआई और भारतीय रेल के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल रेलवे कर्मचारियों को सरल एवं सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने, उनके कल्याण को सुदृढ़ करने तथा डिजिटल बैंकिंग के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

तीन दिवसीय इस शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 26 नए वेतन खाते खोले गए तथा लगभग 300 मौजूदा खातों को रेलवे सैलरी पैकेज (RSP) में परिवर्तित किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक रेलवे कर्मचारी को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा, 10 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस एवं अन्य विशिष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। यह सभी सुविधाएँ भारतीय रेल मंत्रालय और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य दिनांक 01.09.2025 को हस्ताक्षरित समझौते के अनुरूप प्रदान की जा रही हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी; श्री पी.पी. शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर); श्री नंदी शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन); श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक; एवं श्री सत्य सदन सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सम्मिलित थे। वहीं एसबीआई से श्री अजय दीक्षित, सहायक महाप्रबंधक; श्री अब्बू हसन अंसारी, क्षेत्रीय प्रबंधक; तथा श्री अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (एसबीआई रेलवे स्टेशन शाखा) उपस्थित रहे।

एसबीआई, प्रशासनिक कार्यालय झाँसी की टीम ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों के वित्तीय सशक्तिकरण में योगदान देने का आश्वासन दिया।

भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक का यह संयुक्त प्रयास न केवल दोनों संस्थाओं के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करता है, बल्कि ग्राहक-केंद्रित पहलों के लिए एक आदर्श भी स्थापित करता है।

(2)
(2)
रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा संचालित विशेष ट्रेन के सञ्चालन समय में संशोधन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 01925 हड़पसर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 01925 हड़पसर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी विशेष ट्रेन 25.09.25 से 27.11.25 तक हर गुरुवार को चलेगी।

यह गाड़ी हड़पसर से गुरुवार को 15.30 बजे चलकर दौंड कॉर्ड लाइन (16:28/16:30 बजे), अहमदनगर (17:28/17.30 बजे), कोपरगांव (19:08/19:10 बजे), मनमाड (20:35/20:40 बजे), भुसावल (22:55/23:00 बजे), खंडवा(00:42/00:45 बजे), इटारसी(02:55/03:00 बजे), नर्मदापुरम(03:18/03:20 बजे), रानी कमलापति (04:40/04:50 बजे), विदिशा(05:30/05:32 बजे), बीना (07:33/07:35 बजे), ललितपुर (08:30/08:32 बजे) ठहराव लेते हुए शुक्रवार को 10.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।

(3)
उरई-भीमसेन  रेलखंड  पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 15.09.2025 को उरई-भीमसेन  रेलखंड  पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्यवाही की गई, जिसमें  कुल 18 केस दर्ज हुए और 5460 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया I

इस अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री लाल जी एवं चेतराम वर्मा ने रेल सुरक्षा बल स्टाफ पिंकी यादव  के साथ समन्वय कर सक्रिय भूमिका निभाई।

इस दौरान विशेष रूप से मेमू ट्रेनों की जांच की गयी ।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

(4)
झाँसी मंडल में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान
चित्रकूट स्टेशन पर की गयी सख्त कार्यवाही 54 यात्रियों से गंदगी फैलाने पर वसूला गया 11600 रूपए जुर्माना

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 14.09.2025 को झाँसी मंडल पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मियों द्वारा विशेष रूप से गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को चिन्हित कर उनसे अर्थदंड वसूला गया । पूरे दिन चलाए गए इस अभियान में 131 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकडे गए, जिनसे अर्थदंड स्वरुप 26000 रूपए वसूल किये गए I

स्वच्छता हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में सिर्फ चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन से 54 यात्री गंदगी फैलाते पकडे गए जिनसे जुर्माना स्वरुप रु. 11600/- वसूल किया गया I

इस अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री अनिल सिकरवार, कुलदीप श्रीवास्तव, संतोष मौर्या, अभिलाष सिंह, अमित अगरवाल तथा तारिक द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन परिसर तथा रेलगाड़ी में गंदगी न फैलायें I

Jhansidarshan.in