झांसी मण्डल को बाल श्रम मुक्त करने हेतु व्यापारिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान: मण्डलायुक्त
*आगामी 26 जनवरी 2026 तक झांसी मण्डल को बाल श्रम मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग करें*
*यह प्रतिष्ठान बाल श्रम मुक्त है, सभी बाजारों में स्टीकर के माध्यम से जागरुक करें*
*अपरिचित बच्चे दिखने पर चाईल्ड हेल्पलाइन नंम्बर-1098 पर सूचित करें*
*बाल श्रम के विरुद्ध जागरुकता अभियान में मीडिया की अहम भूमिका*
——————-
झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में झाँसी मण्डल को बाल श्रम मुक्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया, जिसमें उद्यमी एवं व्यापारिक संगठनों से पदाधिकारियों में बुन्देलखण्ड चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज के श्री धीरज खुल्लर, उ0प्र0 व्यापार मण्डल के श्री संजय पटवारी, होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट के श्री संजय गुप्ता, झोकनबाग व्यापार मण्डल के श्री जयकिशन प्रेमानी, सर्राफा बाजार कमेटी के श्री अतुल अग्रवाल किलपन, श्री आदर्श गुप्ता, कैट सहित प्रमुख संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी 26 जनवरी 2026 तक झाँसी मंडल को बाल श्रम मुक्त घोषित करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से झोकनबाग व्यापार मण्डल ने बाल श्रम मुक्त करने हेतु अलख जगायी है उसे आगे बढ़ाना होगा, इसके लिए प्रत्येक सप्ताह एक बाजार का चयन कर जागरुकता गोष्ठी कर सभी को बाल श्रम मुक्त करने के सम्बन्ध में अवगत करायेंगे। उन्होने कहा कि अपरिचित बच्चे दिखने पर चाईल्ड हेल्पलाइन नंम्बर-1098 पर सूचित अवश्य करें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि झांसी मण्डल को बाल श्रम मुक्त करने के लिए प्रत्येक औद्योगिक प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, कार्यस्थल एवं दुकानदारों को स्टीकर लगाना होगा कि उनके यहां कोई बाल मजदूर कार्यरत नहीं हैं। इस कार्य के लिए सम्बन्धित विभागों की जिम्मेदारी है कि वह अपना दायित्व निभायें। उन्होने कहा कि बाल श्रम के विरुद्ध जागरुकता अभियान में मीडिया का सहयोग अति महत्वपूर्ण है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी, समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए संवेदनशील है और बाल श्रम मुक्त कराने हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उपेक्षित मासूम बच्चों को इनके बचपन का अधिकार दिलाने हेतु सभी का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है।
मण्डलायुक्त ने यह भी सुझाव दिया कि झांसी सम्भाग से बाल श्रम की बुराई को समाप्त करने के लिए उद्योग एवं व्यापार मंडल एसोसिएशन की गहन एवं नियमित भागीदारी होनी चाहिए तथा प्रत्येक उद्योग, होटल एवं व्यवसायिक उद्यम से यह स्व-घोषणा प्राप्त करना अनिवार्य किया जाना चाहिए कि व्यवसायिक इकाई में बाल श्रम का कोई नियोजन या नियोजन नहीं है।
बैठक में एसपी सिटी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, उप श्रमायुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, जिला डीडीओ श्री सुनील कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री बृजमोहन अम्बेड, डीपीआरओ श्री बालगोविन्द श्रीवास्तव, डीआईओएस श्रीमती रती वर्मा, बीएसए श्री विपुल शिव सागर, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, सहायक निदेशक श्री सूचना सुरजीत सिंह, सहायक श्रमायुक्त दीपिका वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं औद्यागिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।