• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एडीएम ने सभी मदिरा दुकानों पर पॉश मशीन से शत-प्रतिशत आमद एवं बिक्री करने के निर्देश दिए

ByNeeraj sahu

Sep 17, 2025
एडीएम ने सभी मदिरा दुकानों पर पॉश मशीन से शत-प्रतिशत आमद एवं बिक्री करने के निर्देश दिए
       अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद की समस्त मदिरा दुकान पर पॉश मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत आमद एवं बिक्री की तहसील वार/क्षेत्रवार समीक्षा की गयी, जिसमें माह के औसत बिकी के अनुसार प्रतिदिन पॉश मशीन से बिकी करने का निर्देश दिये। आजकल प्रतिदिन वास्तविक बिक्री के सापेक्ष 67.52 प्रतिशत होने पर महोदय द्वारा खासी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिस पर बिक्री प्रतिशत सबसे कम होने पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 गरौठा एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 टहरौली को विशेष निर्देश दिये कि क्षेत्र में दुकानों पर जा कर सेवा प्रदाता कंपनी के सहयोग से आमद और बिकी सुनिश्चित करायें।
       बैठक में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों की आशंका पर इंटरनेट या मशीन नहीं चलने की दशा में भी स्कैन कर बेचने को कहा गया, जब भी इंटरनेट या सर्वर एक्टिव होगा तो पूरा डेटा मशीन में समाहित हो जाए। साथ ही ब्लॉक ओसिस प्रतिनिधियों से अपने-अपने ब्लॉक में में मदिरा की शत प्रतिशत बिकी पॉश मशीन से करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्कैन करने पर किसी भी समस्या होने पर टोल फ्री नं0-18003097773 पर शिकायत दर्ज कराते हुये टिकट रेज करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ समस्त आबकारी निरीक्षकों को दुकानवार समीक्षा करते हुये पॉश से बिकी के प्रतिशत को शत प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया।
      बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, झांसी एवं समस्त आबकारी निरीक्षक, सेवा प्रदाता कंपनी ओसिस के ब्लाक प्रतिनिधि एवं फुटकर दुकानों के अनुज्ञापी उपस्थित रहें।
Jhansidarshan.in