स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार की आधार होती है : सीएमओ
*महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर केंद्रित स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन*
*17 सितंबर से हर सीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर लगेंगे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर*
*विशेष स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं*
*जनपद की 7 चिकित्सा इकाइयों पर रक्तदान शिविरों का भी होगा आयोजन*
झांसी : महिलाओं किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि एक स्वस्थ महिला जहां स्वस्थ परिवार का निर्माण करती है, वहीं एक स्वस्थ परिवार समाज को सशक्त बनाता है और यही मिलकर सशक्त परिवार और विकसित भारत की राह तैयार करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य और निवारक स्वास्थ्य संबंधी आवाहन के अनुरूप भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
जनपद झांसी में 17 सितंबर 2025 को माननीय सांसद ललितपुर-झांसी संसदीय क्षेत्र श्री अनुराग शर्मा जी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया जाएगा।
दिनांक 18 सितंबर 2025 को मा० विधायक जी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना, 19 सितंबर 2025 को मा० विधायक जी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, 20 सितंबर 2025 को मा० विधायक जी के अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इन स्वास्थ्य शिविरों में जनपद के विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे- स्त्रीरोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, बालरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, दंतरोग विशेषज्ञ, सर्जन, हड्डीरोग विशेषज्ञ एवं ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जनपद से इन सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जाएगा। अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित चिकित्सकों एवं आयुष चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्र में डॉ एन के जैन एवं नगरीय क्षेत्र में डॉ अंशुमान तिवारी को “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान की कमान सौंपी गई है।
नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र डॉ एन के जैन ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रक्तदान भी है। रक्तदान जीवन रक्षक कार्य है और यह दुर्घटनाओं, शल्य चिकित्सा, कैंसर उपचार तथा थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी रक्तजन्य बीमारियों के प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए उपरोक्त स्वास्थ्य शिविरों के अतिरिक्त 17 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय, 19 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर, 22 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर, 23 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा, 25 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना, 26 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव एवं 1 अक्टूबर 2025 को जिला चिकित्सालय झांसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन रक्तदान शिविरों में इच्छुक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा एवं स्वयंसेवी रक्तदाताओं द्वारा अपना पंजीकरण कराया जाएगा। साथ ही जनमानस द्वारा अंगदान एवं रक्तदान की शपथ ली जाएगी।
—————–