• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डर्न महाविद्यालय एवं मॉडर्न कॉलेज मे संयुक्त रूप से मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस

ByNeeraj sahu

Sep 13, 2025

डर्न महाविद्यालय एवं मॉडर्न कॉलेज मे संयुक्त रूप से मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस

आम जनमानस में राजभाषा हिन्दी के प्रति रूचि एवं भाषा के संवर्धन के लिए भारत में प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता हैं। इसीक्रम में मॉडर्न महाविद्यालय में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न महाविद्यालय प्रवक्ता श्री हर्षवर्धन द्वारा सम्पादित एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा अनुमोदित डी0एल0एड0 द्वितीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिये हिन्दी का कक्षा शिक्षण पुस्तक का विमोचन संस्था के प्रबन्ध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डी0एल0एड0 के प्रशिक्षुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर प्रशिक्षुओं ने अपने विचार, गीत, एवं कविताएं प्रस्तुत कीं। जिसमें प्रशिक्षु आशी दुबे, स्नेहा वर्मा एवं रूबी प्रजापति द्वारा प्रस्तुत की गयीं कविताओं को खूब सराहा गया। इस मौके पर मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षुओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये हिन्दी भाषा के उद्भव एवं विकास के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रवक्ता हृदयेश विश्वकर्मा ने हिन्दी दिवस मनाने के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता आशीष सोनी ने विचार व्यक्त करते हुये प्रशिक्षुओं को हिन्दी भाषा के प्रति रूचि रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं मॉडर्न कॉलेज की प्रवक्ता निधि श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को हिन्दी के प्रति सम्मान रखना चाहिए।

            कार्यक्रम में प्रवक्ता अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, अतुल पटैरिया, सुभाष यादव, राजकुमार आर्या, राजकुमार गौतम, तनु दुबे, सुरेन्द्र कुमार, पंकज सिंह तथा कार्यालय स्टाॅफ सुनील कुमार रायकवार, केशव गौतम एवं विकास प्रजापति ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Jhansidarshan.in