• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुखरायां रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान….

ByNeeraj sahu

Sep 13, 2025

पुखरायां रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 12.09.2025 को पुखरायां रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्यवाही की गई, जिसमें  कुल 44 केस दर्ज हुए और 59,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया I

इस अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री लाल जी एवं चेतराम वर्मा ने रेल सुरक्षा बल स्टाफ जयंती के साथ समन्वय कर सक्रिय भूमिका निभाई।

इस दौरान विशेष रूप से मेमू ट्रेनों की जांच की गयी ।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

(2)
*झाँसी रेल संस्थान ने नव नियुक्त डीआरएम का किया स्वागत, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का संकल्प*
रेलवे संस्थान, झाँसी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में, संस्थान की कार्यकारिणी ने हाल ही में नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री अनिरुद्ध कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर, सीनियर इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया।
श्री अनिरुद्ध कुमार ने संस्थान की गतिविधियों में गहरी रुचि दिखाई और विशेष रूप से संस्थान के खेल एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों की जानकारी ली। उन्होंने इन प्रयासों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और भविष्य के लिए एक वार्षिक कैलेंडर तैयार कर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान, संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद सईद खान, सचिव श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री संजीव परिहार, श्री नीरज वर्मा और श्री शैलेंद्र संज्ञा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jhansidarshan.in