• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माह अक्टूबर में होगी दिव्यांग बच्चों की विशेष खेल प्रतियोगितायें ……

ByNeeraj sahu

Sep 13, 2025
माह अक्टूबर में होगी दिव्यांग बच्चों की विशेष खेल प्रतियोगितायें
*विशेष विद्यालय/स्वैच्छिक संस्थाओं में अध्ययनरत इच्छुक दिव्यांग बच्चें करें आवेदन 16 सितम्बर तक*
       झांसी: जिला दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने सूचित किया है, कि विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु विशेष खेल प्रतियोगितायें माह अक्टूबर में संचालित की जानी है। इन खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ की रेस, व्हीलचेयर रेस, ट्राईसाइकिल रेस, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर्स, डिसकस थ्रो, जूडो कराटे, हैण्डबाल, योगासन, शतरंज, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भरोत्तोलन, तीरंदाजी सहित प्रतिभागी टीम की इच्छानुसार अन्य खेल शामिल हैं।
      उन्होने बताया कि जनपद में संचालित विभागीय विशेष विद्यालय एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों/बच्चों की टीम जो प्रस्तावित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक हो, वह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, झाँसी में दिनांक 16 सितम्बर 2025 तक अपना पंजीकरण करा सकते है
Jhansidarshan.in