• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए0ई0आर0ओ0) का प्रशिक्षण कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

ByNeeraj sahu

Sep 13, 2025
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए0ई0आर0ओ0) का प्रशिक्षण कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
*ए0ई0आर0ओ0 पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयार करें: अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
       झांसी: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मृदुल चैधरी के निर्देशानुसार आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नामित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए0ई0आर0ओ0) का आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत निर्वाचक नामावलियों से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों, बीएलओ एप, ईआरओ नेट/आईटी की विविध गतिविधियों, उनके दायित्व एवं कर्तव्य इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
       प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए0ई0आर0ओ0) को आगामी पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रुप में नामित श्री गोपेश तिवारी, उप जिलाधिकारी झांसी तथा श्री अवनीश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी मोंठ के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त नामित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए0ई0आर0ओ0) को पुनरीक्षण प्रक्रिया से सम्बन्धित आयोग के नियम/कानून तथा ए0ई0आर0ओ0 एवं बी0एल0ओ0 के निर्वाचक नामावलियों से पुनरीक्षण प्रक्रिया एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षित किया गया।
Jhansidarshan.in