• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर निगम स्वच्छ सारथी क्लब के अन्तर्गत स्वच्छता वारियरों के मेधावी बच्चों को ए जी एनवायरो ने किया पुरस्कृत

ByNeeraj sahu

Sep 11, 2025

नगर निगम स्वच्छ सारथी क्लब के अन्तर्गत स्वच्छता वारियरों के मेधावी बच्चों को ए जी एनवायरो ने किया पुरस्कृत
झाँसी । भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निगम झाँसी के स्वच्छ सारथी क्लब के अन्तर्गत ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने कार्यालय परिसर में स्वच्छता वारियर कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम अंक पाकर उत्कृष्ट करने पर प्रमाण पत्र और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया ।
सेंटर हेड राहुल सिंह के मुख्य आतिथ्य और राज्य मिशन निदेशालय से मंडलीय कार्यक्रम अधिकारी अमित पाण्डेय, नगर निगम झाँसी से स्वच्छता सर्वेक्षण विशेषज्ञ विपिन पटेल, अपर अधिकारी रवि, जोनल इंचार्ज अंकित पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
राहुल सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर माता पिता और परिवार गौरवान्वित होता है और नगर निगम तथा ए जी एनवायरो परिवार भी गौरवान्वित है और मेधावी छात्र छात्राएं ही कल के जिम्मेदार नागरिक होंगे ।
विपिन पटेल ने कचरा प्रथक्करण निस्तारण एवं प्रबन्धन संदर्भित जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को स्वच्छ वातावरण हेतु जागरूक किया जाना चाहिए और अन्य को भी प्रेरित किया जाना चाहिए़ ।
अमित पाण्डेय ने स्वच्छता वारियर कर्मचारियों के परिवार के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाना एक अच्छी पहल है और सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय भी ।
संचालन करते हुए सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने कहा कि निसंदेह मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाना सराहनीय पहल है जो बच्चों को आगे और भी अच्छा प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित भी करेगा ।
यशपाल पुत्र कप्तान, चेतन पुत्र राजेंद्र अहिरवार, जतिन पुत्र प्रदीप कुमार, अंजलि पुत्री राम संजीवन, शुभम पुत्र सुन्दर लाल, उपेन्द्र पुत्र राजकुमार प्रजापति, नौशीन पुत्री अली अहमद आदि छात्र छात्राएं पुरस्कृत हुए ।
अंत में उप केंद्र प्रबन्धक रवि ने आभार व्यक्त किया ।

Jhansidarshan.in