• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एबीवीपी द्वारा आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन, डॉ० संदीप ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ByNeeraj sahu

Sep 11, 2025

एबीवीपी द्वारा आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन, डॉ० संदीप ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत गतिविधि झाँसी महानगर द्वारा दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में प्रवासी के रूप में खेलो भारत की राष्ट्रीय सह संयोजक शिवानी चौहान का रहना हुआ और मुख्य अतिथि के रूप में संदीप सरावगी व क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुनील कुमार का मंच पर रहना हुआ। यह मैच टीम ए और टीम बी के बीच में खेला गया जिसमें टीम ए विजई रही और मुख्य अतिथि संदीप सरावगी द्वारा समापन सत्र में सभी खिलाड़ियों को सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एक राष्ट्रीय मंच है। शिक्षा, समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ यह संगठन खेलों और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को भी बराबर मान्यता देता है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए एबीवीपी ने “खेलो भारत” गतिविधि की शुरुआत की। इससे युवाओं और विद्यार्थियों को खेलकूद के प्रति जागरूक करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सामने लाना, टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में लाभ मीलेगा। आज के समय में जब युवाओं का जीवन तकनीक और मोबाइल तक सीमित होता जा रहा है, तब एबीवीपी की यह पहल युवाओं को मैदान में उतारकर स्वास्थ्य और उत्साह की ओर ले जाती है। खेलो भारत जैसी पहलें ही देश के भविष्य को ऊर्जावान और सशक्त बनाएँगी। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव,अनुज प्रताप सिंह,मनोज रेजा,बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता महानगर मंत्री सुयश शुक्ला, महानगर खेलो भारत प्रमुख डॉ गिरजा सिंह, शिवपुरी नगर मंत्री विजित मिश्रा, हॉकी कोच सुजीत तिवारी, अर्पित अग्रवाल, विशाल अहिरवार, तेजस प्रताप, संगठन मंत्री आकाश राजपूत सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in