आमजन को अधिक से अधिक मामलों का समाधान आपसी सहमति से शीघ्र एवं किफायती न्याय मिल सके
झाँसी। दिनांक 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी माo अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कनिष्क सिंह की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा रणनीति तैयार की गई।
आगामी लोक अदालत में विशेष रूप से दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक विवाद, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले, चेक बाउंस प्रकरण, वाणिज्यिक विवाद, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले एवं अन्य उपयुक्त दीवानी मामले निस्तारण हेतु प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि अधिक से अधिक मामलों का समाधान आपसी सहमति से लोक अदालत में कराया जा सके, जिससे आमजन को शीघ्र एवं किफायती न्याय उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर माननीय अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री शरद कुमार चौधरी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा जनता से अपील की है कि वे अपने छोटे-बड़े मामलों का निस्तारण आगामी लोक अदालत के माध्यम से कर न्यायालयों का भार कम करने में सहयोग करें।