• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशन योजना हरपालपुर एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Sep 11, 2025
(1)
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशन योजना हरपालपुर एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण

आज दिनांक 10.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हरपालपुर स्टेशन एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन, छतरपुर का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
हरपालपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय, स्टेशन परिसर में अव्यवस्थित रूप से रखे गए रेल सामान की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और इन्हें सुव्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध ATVM मशीन को 24 घंटे संचालन हेतु बिजली सप्लाई से चार्ज करने, स्टेशन परिसर में बढ़ी हुई घास की कटाई, सूचना बोर्ड तथा रेट लिस्ट बोर्ड का उचित स्थान पर नवीन संस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर साइन-बोर्ड के उचित स्थान पर संस्थापन, बड़ी LED वॉल पर ट्रेनों की समय-सारणी का डिस्प्ले सुचारू रूप से संचालन करने, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और अधूरे बिल्डिंग मटेरियल को जल्द हटाने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

श्री कुमार ने ओरछा स्टेशन पर बन रहे अतिरिक्त रोड अंडर ब्रिज को नवरात्रि तक आम जनमानस  हेतु प्रारंभ करने के निर्देश दिये तथा अमृत भारत स्टेशन ओरछा स्टेशन का किया निरीक्षण कर आवश्यक बेहतरी हेतु दिशा-निर्देश दिए  l

निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन को सुनिश्चित करना रहा । इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा,  वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व खंड) श्री आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (O&F) श्री गौरव कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम आदि उपस्थित रहे I

(2)
मुख्यालय प्रयागराज द्वारा आंतरिक सेफ्टी ऑडिट टीम का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ललितपुर खंड का निरीक्षण

मुख्यालय प्रयागराज से आई आंतरिक सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से ललितपुर खंड तक प्रस्तावित ऑडिट का संचालन एवं निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान बबीना, तालबेहट (स्टेशन), गेट नं.-341 (इंजी.), एस.एस.टी. – तालबेहट तथा कर्व आदि संरक्षा से सम्बंधित बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया गया।

मुख्यालय प्रयागराज के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री जे.सी.एस. बोराः, श्री सूरज प्रकाश (मैकेनिकल) CRSE/Freight, श्री ए.के. मोहन्ते (ऑपरेटिंग) COM/G, श्री गौरव वर्मा (इंजी.) CE/TMC, श्री आनंद सिंह (विद्युत) CELE सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर झाँसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) श्री नन्दीश शुक्ल, श्री गिरीश कंचन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सहित मंडल के कई उच्च अधिकारी एवं सभी पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।

इस निरीक्षण के माध्यम से मंडल में संरक्षा सम्बन्धी मानकों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

(3)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले, महिला कोच, दिव्यांग कोच एवं अनधिकृत यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अभियान में कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनसे ₹9140/- की राजस्व राशि प्राप्त हुई।

चेकिंग अभियान में विशेष रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होने वाली मेमो एवं पैसेंजर ट्रेनों को चेक किया गया।

चेकिंग स्टाफ में श्री राजेंद्र कुमार पांडे, एस.के. शर्मा, आर.के. अग्रवाल, गरिमा राठौर, देवेंद्र सिंह यादव सहित अन्य चेकिंग स्टाफ सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

इस प्रकार के अभियान यात्रियों में नियम पालन की जागरूकता बढ़ाने एवं सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय-समय पर निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

(4)
कोंच रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 10.09.2025 को कोंच रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कुल 13 केस दर्ज कर 5,550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्यवाही की गई।

इस अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री लाल जी एवं चेतराम वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अभियान के दौरान विशेष रूप से ट्रेनों 22537, 51861 एवं 51864 को चेक किया गया।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

(5)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, की निम्नलिखित स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव को निम्नानुसार यथावत रखा गया है :
1. गाड़ी संख्या 12590 चेर्लापल्ली-गोरखपुर  दिनांक 11.09.2025 (यात्रा आरम्भ तिथि) से अग्रिम सूचना  तक बेलमपल्ली स्टेशन पर समय  01:09-01:10 बजे ठहराव लेगी I
2. गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर  दिनांक 13.09.2025 (यात्रा आरम्भ तिथि) से अग्रिम सूचना  तक सिर्पुर कागजनगर  स्टेशन पर समय  08:29-08:30 बजे ठहराव लेगी I
3. गाड़ी संख्या 12592 यशवंतपुर -गोरखपुर  दिनांक 15.09.2025 (यात्रा आरम्भ तिथि) से अग्रिम सूचना  तक सिर्पुर कागजनगर  स्टेशन पर समय  10:54-10:55 बजे ठहराव लेगी I
4. गाड़ी संख्या 16093 मद्रास-लखनऊ  दिनांक 13.09.2025 (यात्रा आरम्भ तिथि) से अग्रिम सूचना  तक बिटरागुनता  स्टेशन पर समय  08:13-08:15 बजे ठहराव लेगी I
5. गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ- मद्रास दिनांक 11.09.2025 (यात्रा आरम्भ तिथि) से अग्रिम सूचना तक बिटरागुनता  स्टेशन पर समय  02:13-02:15 बजे ठहराव लेगी I
6. गाड़ी संख्या 22535 रामेश्वरम-बनारस  दिनांक 10.09.2025 (यात्रा आरम्भ तिथि) से अग्रिम सूचना  तक रामागुन्डम   स्टेशन पर समय  00:49-00:50 बजे ठहराव लेगी I
Jhansidarshan.in