*महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में महिलाओं को एनिमिया, कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक किया*
———————
झांसी : आज महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक (02.09.2025 से 12.09.2025) विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न दिवसों में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम अयोजित किये जा रहे है।
दिनांक 08.09.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी के कार्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री शरद चौधरी जी (जिला अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी) द्वारा उपस्थित महिलाओ को कानून से संबंधित सामान्य बातों से परिचित कराया गया। साथ ही महिलाओं को दिए गये अधिकारों के विषय में पाक्सो एक्ट, गरिमा और सम्मान का अधिकार, संपत्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार कार्यस्थल पर सुरक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, दहेज से सुरक्षा का अधिकार, महिलाओं को समान वेतन का अधिकार, मातृत्व अवकांश का अधिकार आदि की विस्तृत जीनकारी दी।
इसी कम में 09.09.2025 को सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कालेज में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में चलाए जा रहे प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी एवं छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र जाकर नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया।
दिनांक 10.09.2025 को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में महिलाओं को एनिमिया, कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में श्री शरद चौधरी जी अपर जिला जज), आदिल जाफरी, जिला मिशन समन्वयक प्रियंका गुप्ता, जेंडर स्पेशलिस्ट रजनी वर्मा, सहायक लेखाकार अंकित दीक्षित, सेंटर मेनेजर प्रीति त्रिपाठी, प्रधानाचार्य निधि चौहान, प्रवक्ता आसमा खान व रचना नामदेव बालिकाएं महिलाएं पुरुष उपस्थित रहीं।