*पूर्व विधायक को दोहरे हत्याकांड में सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा*
*पूर्व बीएसपी विधायक छोटे सिंह चौहान ने कोर्ट में किया सरेंडर*
जालौन :० 31 साल पहले सगे भाईयों के हत्याकांड में हुआ था दोष सिद्ध, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से लगाया गया 14 थानों का पुलिस बल,5 सीओ को भी सुरक्षा व्यवस्था में किया गया मुस्तैद,30 मई 1994 में हुआ था दोहरा हत्याकांड,2007 में बीएसपी के टिकट से कालपी विधायक बने थे छोटे सिंह चौहान,2022 में निषाद पार्टी, बीजेपी गठबंधन से लड़ा था कालपी विधानसभा सीट से चुनाव, मिली थी हार,जिला सत्र न्यायालय में मामले की सुनवाई जारी, आज आया फैसला। छोटे सिंह चौहान को हुई आजीवन कारावास पुलिस सुरक्षा मे भेजा गया जिला कारागार उरई जेल।