आज दिनांक: 08.09.2025को झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ाने हेतु यह कार्रवाई प्रभावशाली रही।
अभियान के दौरान कुल 29 मामलों में बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित यात्रा करते पाए गए यात्रियों से कुल ₹7790/- का जुर्माना वसूल कर रेल राजस्व में वृद्धि की गई।
इस जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर. के. वर्मा, चेकिंग स्टाफ श्री मुकुल कुमार राजोरिया एवं श्रीकृष्ण, साथ ही रेल सुरक्षा बल (ग्वालियर) के जवान उपस्थित रहे।
झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (मेन लाइन) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव के तकनीकी निर्देशन में आज दिनांक 08 सितम्बर 2025 को अपराह्न 16:00 बजे तालबेहट स्टेशन पर डुअल डिटेक्शन कार्य एवं रस्टी रेल ट्रैक प्रतिस्थापन का सफल कमीशनिंग किया गया। इस कार्य के अंतर्गत सीईएल निर्मित MSDAC की स्थापना की गई है, जिसमें डुअल डिटेक्शन हेतु Manual Preparatory Resetting Facility तथा रस्टी रेल सिंगल डिटेक्शन हेतु Conditional Resetting Facility उपलब्ध कराई गई है। कुल 11 MSDAC डिटेक्शन पॉइंट और 06 MSDAC ट्रैक सेक्शन स्थापित किए गए हैं तथा अप एवं डाउन लूप लाइन डीसीटीसी को MSDAC के साथ डुअल किया गया है।
इसी क्रम में 02 रस्टी रेल ट्रैक प्रतिस्थापित किए गए और 02 एलवी बॉक्स लगाए गए हैं। ASM कक्ष में Manual Reset Box की सुविधा दी गई है, जिससे ऐक्सल काउंटर ट्रैक फेल होने की स्थिति में ट्रैक को रीसेट किया जा सके। इस प्रणाली के सफल संचालन हेतु ऑपरेटिंग एवं सिग्नल/दूरसंचार स्टाफ को OEM द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है तथा Pre-commissioning Checklist एवं TAN Checklist पूर्ण कर स्थापना सुनिश्चित की गई है।
इस तकनीकी सुधार से रेलवे ट्रैक की विश्वसनीयता एवं परिचालन क्षमता और अधिक मजबूत होगी तथा सुरक्षित एवं निर्बाध ट्रेन संचालन सुनिश्चित हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 06 एवं 07 सितम्बर 2025 को आयोजित की गई। अभ्यर्थियों की सुविधा एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार के निर्देशन व समन्वय में विशेष प्रबंध किए गए। जिसके फलस्वरूप सिर्फ झाँसी मंडल से लगभग 27000 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षा गंतव्य को यात्रा की गयी और मंडल को 8.5 लाख से अधिक का रेल राजस्व अर्जित हुआ I
अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। प्रमुख स्टेशनों पर सभी एटीवीएम मशीनों को संचालित किया गया। अभ्यर्थियों को वैध टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
स्टेशनों पर सतत घोषणाओं एवं मेगाफोन के माध्यम से ट्रेनों की जानकारी दी गई। हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई तथा चेकिंग स्टाफ और सुपरवाइजर तैनात किए गए। सुरक्षा हेतु रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती की गई।
इन सभी व्यवस्थाओं के माध्यम से झाँसी मंडल ने PET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुगम बनाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया।
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोटा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य हेतु प्लेटफार्म संख्या-2 को दिनांक 10.09.2025 से 04.10.2025 तक कुल 25 दिनों के लिए ब्लॉक रखा जाएगा। इस अवधि में ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।
इस ब्लॉक अवधि में ट्रेन संख्या 19812 (इटावा-कोटा एक्सप्रेस) का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित होगा। यह ट्रेन दिनांक 09.09.2025 से 03.10.2025 तक इटावा से चलकर सोगरिया (SGAC) तक ही जाएगी। सोगरिया से कोटा तक का सफर आंशिक रूप से रद्द रहेगा।