• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोच केयर केंद्र का विस्तृत निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Sep 8, 2025

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोच केयर केंद्र का विस्तृत निरीक्षण

झाँसी, दिनांक 08.09.2025 – मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज कोच केयर केंद्र, झाँसी का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कोचों के बेहतर रखरखाव के लिए केंद्र को आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप अपग्रेड करना एवं अत्याधुनिक मशीनरी से लैस कर उच्चतम उत्पादन क्षमता सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर तकनीकी खामियों की विस्तृत चर्चा की गई तथा उन्हें शीघ्र दूर करने हेतु आवश्यक एक्शन प्लान तैयार किया गया। श्री अनिरुद्ध कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए ताकि कोच केयर सेंटर का कार्यक्षमता स्तर और विश्वसनीयता दोनों में सुधार हो सके। विशेष रूप से यह ध्यान रखा गया कि गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य हो तथा यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे प्रतिबद्धता एवं निष्ठा से कार्य करते हुए कोच केयर केंद्र को उत्कृष्ट संचालन का आदर्श बनाएं।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री राहुल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर श्री अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in