• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी एवं विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र

ByNeeraj sahu

Sep 8, 2025
नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
 विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी एवं विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र
 *कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति से कार्यालय के कार्यों में सुधार होगा—– सीएमओ*
        उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22  एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के क्रम में जनपद झांसी में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या, जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल डॉ सुमन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नव चयनित 18 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश में 1112 कनिष्ठ सहायकों तथा 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। मुख्य कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में संपन्न किया गया एवं जनपद झांसी में स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र के वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। पूर्णतया पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से इन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसलिए सभी 18 अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति हो जाने से  कार्यालय के कार्यों में सुधार होगा।
      माननीय जनप्रतिनिधियों ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी व निष्पक्षता से विभागीय कार्यों को करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अभिभावकों सहित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का चयन निष्पक्षता से किया गया है। अतः आप सभी जन सेवा की दृष्टि से अपने कर्तव्यों का बिना किसी भेदभाव के निर्वहन करें।
माननीय सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
    इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल डॉ सुमन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस भदौरिया, डॉ यू एन सिंह, डॉ एन के जैन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर, डिप्टी डीआईओ डॉ अंशुमान तिवारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी श्री आर पी सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री राजेश वर्मा, श्री शिवम सहित अभ्यर्थीगण व परिजन उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in