• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

देश का भविष्य युवाओं पर है, एचआईवी पर खुलकर बात करने की जरूरत

ByNeeraj sahu

Sep 8, 2025
देश का भविष्य युवाओं पर है, एचआईवी पर खुलकर बात करने की जरूरत
*सघन जागरूकता अभियान हेतु संगोष्ठी का आयोजन नशा मुक्ति केंद्र, शिवपुरी हाईवे, सीपरी में सम्पन्न*
————————
        झांसी: अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नाको भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स में नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार एवं दिशा टीम की अगुवाई में एचआईवी एड्स विषय पर युवाओं को  जागरूक करने हेतु पूर्व योजना के अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र के शिवपुरी हाईवे सीपरी, झांसी में सघन जागरूकता अभियान हेतु एक संगोष्ठी आयोजित की गयी।
        कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नशा मुक्ति केंद्र की प्रबंधक मिस प्रिया शर्मा ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर है, लेकिन युवाओं को सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण युवा कहीं ना कहीं जोखिम  पूर्ण स्थिति में रहते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए युवाओं के बीच एचआईवी एड्स के कारण एवं बचाव को लेकर विशेष चर्चा की गई ताकि युवाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को  जागरूक किया जा सके, साथ में यह बताया गया कि एचआईवी पर खुलकर बात करने की जरूरत है और एचआईवी के साथ जी रहे लोग के साथ भेदभाव नहीं करने की बात की गई।
        जिला चिकित्सालय झांसी के संपूर्ण सुरक्षा मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सघन जागरूकता अभियान को ध्यान में रखते हुए यह संगोष्ठी की गई कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के प्रति लोगों की समझ कैसे विकसित की जाए एवं समाज में फैली भ्रांतियां को कैसे दूर किया जाए।
      इस संगोष्ठी में आए सभी सहभागियों का नशामुक्ति केंद्र की प्रबंधक मिस प्रिया शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। संगोष्ठी का संचालन माधव कुशवाहा द्वारा किया गया। इस संघन जागरूक अभियान संगोष्ठी में परमार्थ समाज सेवी संस्था से राहत माधव, नशा मुक्ति केंद्र से योगेश वर्मा, लक्ष्मी नारायण, आरती राजपूत, अर्चना, अनुरोध शर्मा, दीपक, मदन, मोहन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक मिस प्रिया शर्मा द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्यक्त कर संगोष्ठी का समापन किया गया।
Jhansidarshan.in