सुरक्षा, समयपालनता और गतिशीलता को बनाएं प्राथमिकता: जीएम
महाप्रबंधक द्वारा झांसी मंडल का किया गया निरीक्षण
रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, कोच मिडलाइफ रिहैबिलिटेशन सेंटर और कोच केयर सेंटर का महाप्रबंधक महोदय ने किया दौरा
विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों पर की विस्तृत चर्चा
महाप्रबंधक महोदय द्वारा टीआरडी (डिपो) में किया गया वृक्षारोपण
झांसी, दिनांक 03.09.2025। उत्तर मध्य रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत झांसी मंडल का प्रथम दौरा किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया।
महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम कोच केयर सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोचों की मेंटेनेंस से जुड़ी कार्यप्रणाली, सफाई व्यवस्था, तकनीकी सुविधाओं तथा सुरक्षा मानकों का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्री कोचों की देखभाल में उच्चतम गुणवत्ता बनाए रखते हुए यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। श्री सिंह द्वारा टीआरडी (डिपो) का भी निरीक्षण किया गया। यहां महाप्रबंधक महोदय द्वार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इसके पश्चात उन्होंने द्वारा रेल कोच नवीनीकरण कारखाना (RCNK) का दौरा किया। महाप्रबंधक महोदय ने यहां कोचों के नवीनीकरण से संबंधित विभिन्न चरणों की समीक्षा की और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने और गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। श्री सिंह ने कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा कार्य दक्षता में और सुधार हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए।
दौरे के दौरान महाप्रबंधक महोदय कोच मिडलाइफ रिहैबिलिटेशन वर्कशॉप (CMLR) भी पहुंचे। यहां उन्होंने कोचों के पुनर्वास एवं उन्नयन से जुड़े कार्यों का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोचों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव मिल सके।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया। इसके उपरांत श्री सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने झांसी मंडल में चल रहे विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और कार्य की गति एवं गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए। श्री सिंह द्वारा अधिकारियों को सुरक्षा, समयपालनता और गतिशीलता को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करने के लिए कहा गया। उन्होंने कैटल रनओवर और अलार्म चेन पुलिंग के मामलों में कमी लाने पर जोर दिया। मंडल रेल चिकित्सालय को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट रिपोर्ट को एक दिन में तैयार करने का निर्देश दिया।
श्री सिंह द्वारा मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों, ट्रैक दोहरीकरण, तीसरी लाइन और चौथी लाइन के संबंध में चर्चा की गई। ग्वालियर स्टेशन तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के पुनर्विकास तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदीश शुक्ल, सीपीएम (निर्माण) श्री एस के गुप्ता समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अंत में महाप्रबंधक महोदय ने झांसी मंडल के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए रेलवे सेवाओं को और अधिक आधुनिक एवं सुदृढ़ बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन और सराहनीय कार्य के लिए रेल कोच नवीनीकरण कारखाना को 1 लाख रुपए, सी एम एल आर वर्कशॉप को 50 हजार रुपए, कोच केयर सेंटर को 25 हजार रुपए और टीआरडी (डिपो) को 10 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की गई।
महाप्रबंधक महोदय के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री रजनीश बंसल, मुख्य कारखाना प्रबंधक, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना श्री अतुल कन्नौजिया, मुख्य कारखाना प्रबंधक सी एम एल आर श्री बृजेश कुमार पांडेय समेत सभी संबंधित अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।
करजत स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक / नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य
रेलवे द्वारा आमजन को सूचित किया जाता हैं कि मुम्बई मंडल के कल्याण–लोनावला खंड में करजत स्टेशन एवं यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए विभिन्न तिथियों पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस एवं दौंड–ग्वालियर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
1. दिनांक 28.09.2025 को गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस ग्वालियर से प्रस्थान दिनांक 27.09.2025 की यात्रा में बसई–कल्याण–करजत मार्ग से डायवर्ट होगी तथा पनवेल स्टेशन पर ठहराव निरस्त रहेगा। पनवेलगामी यात्रियों के लिए ठहराव कल्याण स्टेशन पर दिया जाएगा।
2. दिनांक 11/12.10.2025 को 30 घंटे के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2025 की यात्रा में उधना–नंदुरबार–जलगाँव–मनमाड मार्ग से डायवर्ट होकर चलाई जाएगी।
3. दिनांक 12.10.2025 को गाड़ी संख्या 22193 दौंड–ग्वालियर एक्सप्रेस को करजत–कल्याण–बसई मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
आगामी PET परीक्षा 2025 के दृष्टिगत अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में किया जाएगा।
विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है –
1. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से प्रयागराज (PRYJ) via कानपुर (CNB)
दिनांक: 05.09.2025 एवं 06.09.2025
प्रस्थान समय: 18:20 बजे
ठहराव: चिरगांव (CGN), मोंठ, एट (AIT), उरई (ORAI), कालपी (KPI), पुखरायां (PHN), भीमसेन (BMZ) – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट।
2. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से गोविंदपुरी (GOY)
दिनांक: 07.09.2025
प्रस्थान समय: 18:20 बजे
ठहराव: चिरगांव (CGN), मोंठ, एट (AIT), उरई (ORAI), कालपी (KPI), पुखरायां (PHN), भीमसेन (BMZ) – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट।
3. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से गोविंदपुरी (GOY)
दिनांक: 06.09.2025 एवं 07.09.2025
प्रस्थान समय: 13:30 बजे
ठहराव: चिरगांव (CGN), मोंठ, एट (AIT), उरई (ORAI), कालपी (KPI), पुखरायां (PHN), भीमसेन (BMZ) – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट।
4. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से प्रयागराज (PRYJ)
दिनांक: 06.09.2025 एवं 07.09.2025
प्रस्थान समय: 15:25 बजे
ठहराव: मऊरानीपुर (MRPR), महोबा (MBA), बांदा (BNDA), अतर्रा (ATE), चित्रकूट धाम कर्वी (CKTD), मानिकपुर (MKP), शंकरगढ़ (SRJ), प्रयागराज (PRYJ) – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट।
5. वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VGLJ) से प्रयागराज (PRYJ)
दिनांक: 06.09.2025 एवं 07.09.2025
प्रस्थान समय: 21:30 बजे
ठहराव: मऊरानीपुर (MRPR), महोबा (MBA), बांदा (BNDA), अतर्रा (ATE), चित्रकूट धाम कर्वी (CKTD), मानिकपुर (MKP), शंकरगढ़ (SRJ), प्रयागराज (PRYJ) – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट।