• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** जनपद में बीएलए की नियुक्ति एंव सेक्शन खोले जाने की तैयारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक  

ByNeeraj sahu

Aug 30, 2025
 ** जनपद में बीएलए की नियुक्ति एंव सेक्शन खोले जाने की तैयारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
 ** राजनैतिक दल विधानसभावार बीएलए की तैनाती करते हुए सूची 15 दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं-: जिला निर्वाचन अधिकारी
 ** शहरी क्षेत्र में नई कालोनियों एवं नए मोहल्ले बन गए परन्तु उनके नाम संबंधित मतदान क्षेत्र में दर्ज नहीं, ऐसे सभी की पहचान कर अनुभाग बनाया जाने की तैयारी
     आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्टर नवीन सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक में सभी राजनैतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने तथा मतदाता सूची में सेक्शन(अनुभाग) को यथाआवश्यक सही करने में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया, किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने हेतु विशेष प्रयास किए जाये। इसके लिए उन्होंने राजनैतिक दलों से सहयोग की उपेक्षा की।
     जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिहीन बनाए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेबिल एजेण्ट (BLA) की नियुक्ति करने एवं मतदान स्थलों के सम्भाजन से पूर्व मतदान स्थलों में अनुभाग बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में बैठक आयोजित हुई।
     आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बूथ लेबिल एजेण्टों (BLA) की फोटो और मोबाइल नम्बर शामिल करने के लिए फार्म-BLA-2 संशोधित भेजा गया है, जिसके क्रम में किसी भी दल के द्वारा बूथ लेबिल एजेण्टों (BLA) की नियुक्ति संबंधी सूचना अभीतक उपलब्ध नही करायी गयी है। उन्होंने सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि बूथ लेबिल एजेण्टों (BLA) की फोटो और मोबाइल नम्बर सहित फार्म-BLA-2 पर नियुक्ति कर विधानसभावार एवं बूथबार सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को 15 दिवस में उपलब्ध करा दें।
     जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी दिनों में मतदान स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही प्रारम्भ की जाना है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए मतदान स्थलों में सभी अनुभाग (सेक्शन) खोले जाने की तैयारी है। यदि कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो लिखित जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
     उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिहीन बनाए जाने के उद्देश्य से बताया कि शहरी क्षेत्रों में नई आवासीय कालौनिया एवं नये मुहल्ले बन गये है और उनके नाम संबंधित मतदान क्षेत्र में उल्लिखित नहीं है, ऐसी नयी कालौनी / मुहल्लों की पहचान कर उनके अनुभाग बनाये जाना है। जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना रहें। उन्होंने उपस्थित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान क्षेत्र में आने वाले मुहल्लें / ग्राम / मजरों का भौतिक चिन्हांकन कराते हुए छूटे हुए मुहल्लें/ग्राम/मजरों का अनुभाग बनाये तथा मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत कोई मुहल्ला/ग्राम/मजरा छूटा नही है के संबंध में बी०एल०ओ०/सुपरवाईजर से प्रमाण-पत्र प्राप्त किये जाना सुनिश्चित करें।
      बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा करते हुये कहा कि बूथ लेबिल अधिकारी के साथ अपने बूथ लेबिल एजेण्टों (BLA) को भी अनुभाग चिन्हित करने हेतु लगाने का कष्ट करें, ताकि मतदाता सूची शुद्ध त्रुटिहीन तैयार की जा सके।
     इस अवसर पर श्री उदय लुहारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री बृजेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्री देशराज रिछारिया जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस,श्री गिरजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री ग्यादिन कुशवाहा महानगर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी,श्री सत्येन्द्र खरे भाजपा, श्री बी एल भास्कर आम आदमी पार्टी सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, एसडीएम सदर श्री गोपेश तिवारी, एसडीएम मोंठ श्री अवनीश कुमार तिवारी, एसडीएम गरौठा श्री सुनील कुमार, एसडीएम मऊरानीपुर श्री प्रदीप कुमार, एसडीएम टहरौली श्री गौरव कुमार आर्या उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in