• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाबा भूतनाथ क्लब ने फोड़ी मटकी, मुख्य अतिथि डॉ० संदीप ने दी शुभकामनायें

ByNeeraj sahu

Aug 23, 2025

बाबा भूतनाथ क्लब ने फोड़ी मटकी, मुख्य अतिथि डॉ० संदीप ने दी शुभकामनायें

झाँसी। बड़ा गांव गेट स्थित श्री श्री 1008 श्री बांके बिहारी मंदिर में आयोजित भव्य जन्माष्टमी महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति, संस्कृति और उत्सव की अनोखी अनुभूति हुई और भव्य मटकी फोड़ आयोजन हुआ बाबा भूतनाथ क्लब टीम ने मटकी फोड़ी जिसको मटकी की ईनाम 35 हजार रुपये दी गई। बता दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बांके बिहारी मंदिर पर हुए हरिनाम संकीर्तन ने वातावरण को कृष्णमय कर दिया। तत्पश्चात दधी से भरी मटकी फोड़ी गई वहीं मटकी का पूजन शहर कोतवाल राजेश पाल सिंह, चौकी प्रभारी बड़ागांव गेट आशीष धामा और मंदिर प्रबंधक भोला शंकर माते ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। मटकी फोड़ आयोजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हर टीम को एक एक बार मौका दिया गया जिसके बाद करीब 6 घंटे बाद बाबा भूतनाथ क्लब टीम ने मटकी फोड़ी, वही मटकी की ईनाम राशि 1100 रूपये रखी गई थी जोकि बढ़ते बढ़ते मटकी की ईनाम राशि 35 हजार रुपए हुई और बाबा भूतनाथ क्लब टीम ने मटकी फोड़ कर मंदिर के प्रबंधक भोला शंकर माते,और मंदिर पुजारी अंजू महाराज, पत्रकार अमित रावत ने टीम के कप्तान का टीका किया और उनको ईनाम की राशि दी। हजारों भक्तों ने भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए। इस अवसर पर पत्रकार अमित रावत (गोलू), राजेंद्र पचौरी, जिनेन्द्र झां, ओमप्रकाश विश्वारी, कल्लू सेन, मन्नी सरदार, बबलू सेन, सौरभ साहू बिल्डिंग मटेरियल वाले, सुरेंद्र यादव, विनायक चंद्रा, रवि रायकवार,सोनू महाराज, रामनारायण सेन, बाबा सेन, सुरेन्द्र श्रीवास, नरेश शर्मा, नरेंद्र, गौरव गुप्ता, अनूप रावत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त भज्जू यादव ने किया।

Jhansidarshan.in