• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिवा पथरोल की प्रथम जयंती पर भंडारे का आयोजन, डॉ० संदीप ने दी श्रद्धांजलि…

ByNeeraj sahu

Aug 23, 2025

शिवा पथरोल की प्रथम जयंती पर भंडारे का आयोजन, डॉ० संदीप ने दी श्रद्धांजलि

झाँसी। शिवा पथरोल की प्रथम जयंती के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा बीकेडी चौराहे स्थित मंदिर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप सरावगी को आमंत्रित किया गया, डॉक्टर संदीप ने शिवा पथरोल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात भंडारे का प्रारंभ हुआ डॉक्टर संदीप एवं पथरोल परिवार द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर डॉ० संदीप ने कहा आज हम सब यहाँ शिवा पथरोल की प्रथम जयंती के अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हम सबके लिए प्रेरणा का क्षण है। किसी भी व्यक्ति का वास्तविक मूल्यांकन केवल उसके जन्म या बाह्य आकर्षण तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसके कार्य, विचारधारा और आदर्शों में होता है जिसे उन्होंने समाज को दिया। शिवा पथरोल ने अपने जीवनकाल में जिन मूल्यों को अपनाया और समाज में जिन उच्च आदर्शों का संचार किया, वह हमारे लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर पथरोल परिवार से उनके भाई दीपांशु पथरोल, पुत्र शिवांश एवं दीपक पथरोल सहित लखन लाल पथरोल, मुकेश करोसिया, शिवम पथरोल, अजय प्रताप सिंह, प्रियांशु पथरोल, सूर्यांश, दिव्यांश, शिवांश, दीपक सहित संघर्ष सेवा समिति से संजय राष्ट्रवादी, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in