प्रेमी जोड़े की जान पर संकट, युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप
झाँसी शहर में एक प्रेमी जोड़े की शादी ने सनसनी मचा दी है। पूंछ की रहने वाली युवती शुभि यादव और झाँसी निवासी अभिषेक ने समाज और परिवार की नाराज़गी के बीच भागकर शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी और पति की जान को खतरा बताया है।
वायरल वीडियो में युवती शुभि यादव का कहना है कि
“मैंने अपनी मर्जी से अभिषेक के साथ शादी की है। लेकिन मेरे परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे। हमारी जान को खतरा है और अगर हमें कुछ हुआ तो इसके लिए मेरे ही परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।”
युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामला झाँसी शहर में चर्चा का विषय बन गया है।