स्वच्छता वीरों को छात्राओं ने बांधी रिसाइकल राखियां
झाँसी । “बन्धन स्वच्छता का” कार्यक्रम नगर निगम झाँसी, ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान के संयुक्त उपक्रम आर्य कन्या महाविद्यालय में रिसाइकल सामग्री से छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियां बांधी गईं सोसाइटीज के रियल हीरोज को, स्वच्छता वीरों को !
नगर निगम डिविजनल कार्यक्रम अधिकारी अमित पाण्डेय एवं ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के प्रमुख अधिकारी राहुल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अलका नायक की अध्यक्षता एवं नगर निगम डाटा एनालिस्ट देवेश, जोनल इंचार्ज अंकित एवं आलोक के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
दुर्गेश, जयाप्रदा, दीक्षा, खुशी, रेणु आदि छात्राओं ने रिसाइकल सामग्रियों से तैयार राखी स्वच्छता वीरों अशफाक, उमेश, लक्ष्मण, रामू और प्रमोद आदि को सम्मानपूर्वक बांधी और स्वच्छता वीरों ने छोटी बहनों को उपहार दिए।
महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने हेतु सफाईकर्मी स्वच्छता वीरांगना श्रीमती ज्योति को सम्मानित किया गया ।
अमित पाण्डेय ने कचरा प्रथक्करण एवं निस्तारण के महत्व को विस्तार से समझते हुए घरों में पृथक कचरा हेतु पृथक डस्टबिन रखने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया ।
राहुल सिंह ने ऐसे कार्यक्रम आयोजन हेतु नगर निगम एवं निकाय विभाग की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान से आमजन की भागीदारी से ही लक्ष्य प्राप्ति होगी ।
संचालन सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने किया और आभार प्रधानाचार्य अलका नायक जी ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में सुनील रायकवार, लखन रायकवार, शशिकांत शर्मा, शिक्षक स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
स्वच्छता वीरों को छात्राओं ने बांधी रिसाइकल राखियां
