• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–भीमसेन–चित्रकूट धाम कर्वी खंड का रियर विंडो निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Aug 8, 2025

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–भीमसेन–चित्रकूट धाम कर्वी खंड का रियर विंडो निरीक्षणझाँसी। आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–भीमसेन खंड एवं भीमसेन–चित्रकूट धाम कर्वी का रियर विंडो निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खंड में आने वाले स्टेशनों एवं समपार फाटकों का भी गहन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भीमसेन, घाटमपुर, भरुआ सुमेरपुर एवं रगौल रेलवे स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन परिसरों, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पैनल रूम, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय तथा यात्री सुविधाओं का मानकों के अनुरूप मूल्यांकन किया। इसके अतिरिक्त स्टेशनों की स्वच्छता, जल निकासी व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की भी गहनता से समीक्षा की गई।

इसके उपरांत बांदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जहां मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, गार्ड एवं ड्राइवर लॉबी आदि का निरीक्षण किया और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, हाल ही में निर्मित वीआईपी रूम, हॉलिडे होम एवं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।

इसके साथ ही जिन स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहाँ मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यस्थलों का अवलोकन करते हुए निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) श्री आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे .संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर श्री अशोक प्रिय गौतम ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) श्री शोभनाथ, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नीरज भटनागर ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता/ब्रांच लाइन सुश्री रश्मि गौतम , मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी जी  सहित अन्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट यात्रियों पर सख्ती – 88 यात्री पकड़े गए, ₹79,690/- जुर्माना वसूला

झांसी। आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को झांसी मंडल के मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग एवं बस रेड टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) झांसी श्री अरुण क्रांति एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई।

इस विशेष जांच के दौरान झांसी–कानपुर मेमू, पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, मुंबई–सीतापुर एक्सप्रेस एवं उद्योगनगरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को मुस्तरा स्टेशन पर रोककर गहन टिकट जांच की गई।

अचानक की गई इस कार्रवाई से बचने के लिए कुछ बिना टिकट यात्री शौचालयों में छिपने लगे, जिन्हें बाहर निकाल कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कुल 88 बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर ट्रेन से उतार कर बस द्वारा रेलवे कोर्ट झांसी लाया गया, जहां इनसे कुल ₹79,690/- का जुर्माना वसूला गया।

इस प्रभावी अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ – मनोहर लाल मीणा, हुकम सिंह चौहान, वीरेंद्र अहिरवार, परमानंद सोनी, अभिषेक भटनागर, अभिषेक जगाधरी, आदित्य तिवारी, आनंद प्रजापति, धर्मेंद्र बोहरे, इम्तियाज रहमान, जमशेद खान, जितेंद्र अहिरवार, महेंद्र पटेल, मनोज त्रिपाठी, मोहम्मद आरिफ, मुदस्सर खान, नरेंद्र कौशिक, नीलम सिंह, रविंद्र राजन, राजेंद्र पाल, रवि राय, साजिद अनवर, सक्षम श्रीवास्तव, संजय खरे, संजीव श्रीवास्तव, सारिका सचान, शालिनी धुरिया, सूरज साहू एवं सैयद ताज अब्बास सहित RPF व GRP के 15 जवान शामिल रहे।

रेल प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान वैध टिकट अवश्य लें एवं रेलवे नियमों का पालन करें। बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु ऐसे विशेष अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में स्वच्छता अभियान – 2025 के अंतर्गत श्रमदान

झाँसी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार भारतीय रेल द्वारा 01 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक स्वच्छता अभियान – 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 06.08.2025 को  मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम0एस0 यादव के नेतृत्व में समस्त चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. यादव ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों एवं आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करें।

श्रमदान कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता टिकरी, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सिद्धार्थ कुमार केशवानी, डॉ. प्रणय, डॉ. गुना नेती सहित अनेक चिकित्साधिकारी एवं सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुनीता अहमद, चीफ मेट्रन श्रीमती ए0एम0 रोज, मुख्य फार्मासिस्ट श्री गुरविंदर शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री एस0डी0 मंसूरी, शैलेन्द्र संजा, ए0वी0 सिंह सहित सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में झांसी मंडल में चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान

झांसी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त को देश की आज़ादी के पर्व को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में मनाया जा सके तथा सभी स्टेशनों पर स्वच्छता की झलक दिखाई दे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को झांसी मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशन परिसरों में “प्लास्टिक को हटाना है, पर्यावरण को बचाना है” के संदेश के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर रेलवे ट्रैक एवं प्लेटफार्म के आसपास की गहन सफाई की गई तथा यात्रियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों से अपील की गई कि वे स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें तथा प्लास्टिक का उपयोग न करें।

यह अभियान झांसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें रेलवे कर्मचारी,  सफाईकर्मी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Jhansidarshan.in