• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बीडा द्वारा 33 ग्रामों में विकसित होंगे आधुनिक औद्योगिक शहर

ByNeeraj sahu

Aug 8, 2025
बीडा द्वारा 33 ग्रामों में विकसित होंगे आधुनिक औद्योगिक शहर*
 *राजस्व ग्राम कलोथरा, बाजना, बरूआपुरा, डगरवाहा, गागौनी, बछौनी में विशेष शिविर*
*अविवादित विरासत से सम्बन्धी लंबित प्रकरणों को निस्तारण कर खतौनी अपडेट करायें*
——————
    अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा ने अवगत कराया है कि झांसी जिले के 33 ग्रामों में विकसित किये जा रहे आधुनिक औद्योगिक शहर बीडा के लिए 56662 एकड़ भूमि का अर्जन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 20000 एकड़ से भी ज्यादा भूमि का क्रय किया जा चुका है। भूमि अर्जन की रफ्तार बढ़ाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीडा द्वारा एसडीएम स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 05 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा दैनिक रूप से प्रत्येक गांव में अभियान शुरू भूस्वामियों से सहमति पत्र प्राप्त किये जाएगें। साथ ही प्रत्येक गांव के लिए अलग-अलग लेखपाल निर्धारित किए गए हैं जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जैसे पंचायत भवन पर दैनिक रूप से उपस्थित रहकर ग्राम वासियों से सहमति पत्र एकत्र करेंगे तथा बीडा को बैनामा कराने से संबंधित समस्त समस्याओं का भी समाधान करेंगे।
   इस संबंध में तहसील के एसडीएम को भी निर्देशित किया गया कि वह दिनांक 12 अगस्त 2025 को सर्वे प्रक्रिया से वापिस आये राजस्व ग्राम कलोथरा, बाजना, बरूआपुरा, डगरवाहा, गागौनी, बछौनी में विशेष शिविर आयोजित कर अविवादित विरासत से संबंधित लंबित प्रकरणों का शिविर में निस्तारण कर खतौनी अपडेट कराएंगे।
——————
Jhansidarshan.in