• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राशन कार्डधारकों की ई-के.वाई.सी. कार्य अभियान चलाकर 31 अगस्त तक पूर्ण करायें : जिला पूर्ति अधिकारी

ByNeeraj sahu

Aug 8, 2025
राशन कार्डधारकों की ई-के.वाई.सी. कार्य अभियान चलाकर 31 अगस्त तक पूर्ण करायें : जिला पूर्ति अधिकारी*
झांसी: शासन द्वारा प्रदेश के समस्त राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-के.वाई.सी. का कार्य अभियान चलाकर समयबद्ध तौर पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में जनपद में अभी तक राशन कार्डों में सम्बद्ध 1449361 सदस्यों में से 1222125 सदस्यों के द्वारा ही ई-के.वाई.सी. करायी है, अभी भी 227236 सदस्यों की ई-के.वाई.सी. शेष है। वर्तमान में निःशुल्क ई-के.वाई.सी. का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ई-के.वाई.सी. का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है। कार्डधारको को ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा/परेशानी होने पर सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर समस्या का निवारण कराया जा सकता है।
समस्त राशनकार्डधारकों को पुनः सूचित किया है कि दिनांक 31 अगस्त 2025 तक प्रत्येक दशा में ई०-के.वाई.सी. करा लें तथा राशनकार्ड में अंकित मृतक, विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें। दिनांक 31 अगस्त 2025 के उपरांत जिन यूनिटों की ई-के.वाई.सी. नही हो पायेगी, उन यूनिटों के होल्ड होने की संभावना है जिससे कारण कार्डधारकों उन यूनिटों को खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है ।
Jhansidarshan.in