• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी किला से प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 8:30 बजे,काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह राजकीय संग्रहालय में 08 अगस्त को

ByNeeraj sahu

Aug 8, 2025
झाँसी किला से प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 8:30 बजे*
*काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह राजकीय संग्रहालय में 08 अगस्त को*
*लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन के मुख्य कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण*
       झाँसी/ मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव उ०प्र० शासन, संस्कृति अनुभाग, लखनऊ के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह दिनांक 08 अगस्त, 2025 को आयोजित किया जाना है।
       मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के शहीद स्मारक/स्मृति स्थल/अमृत सरोवर/अमृत वाटिका पर कार्यक्रम आयोजित करते हुये वृक्षारोपण करते हुये एक पेड़ मां के नाम अभियान, समस्त शैक्षणिक संस्थाओं (बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, कृषि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग) के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रातः 08 बजे प्रभात फेरी का आयोजन होगा। झाँसी किले से जीवनशाह तिराहा तक प्रभात फेरी प्रातः 08:30 बजे, माध्यमिक विद्यालयों में काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण, निबन्ध लेखन, सुलेख लेखन, वाद-विवाद पर प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान। समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में शहीद स्मारक/स्मृति स्थल/अमृत सरोवर/अमृत वाटिका पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
        जनपद स्तर पर राजकीय संग्रहालय में दिनांक 08 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के समापन अवसर पर स्थानीय मा० जनप्रतिनिधियों के साथ सम्बन्धित नामित अधिकारियों द्वारा शासनादेश के अनुरूप शहीदों को नमन करते हुये गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।
Jhansidarshan.in