• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अपना दल (एस) से क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोंच नगर आए आनंद बाबूजी बोहरा का हुआ जोरदार स्वागत*_

ByNeeraj sahu

Aug 8, 2025

_*अपना दल (एस) से क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोंच नगर आए आनंद बाबूजी बोहरा का हुआ जोरदार स्वागत*_

*पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा अपना दल (एस) :० आनंद बाबू बोहरा*

जालौन :० कोंच, एनडीए के घटक दल और केंद्र व राज्य की सत्ता में भागीदार अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कोंच तहसील क्षेत्र के बोहरा गांव निवासी पार्टी नेता आनंद पटेल बाबूजी को पार्टी में अहम जिम्मेदारी देते हुए झांसी मंडल का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया है। नियुक्ति के बाद पहली बार पूरे तामझाम और प्रोटोकॉल के साथ कोंच आए आनंद बाबूजी का यहां जोरदार स्वागत किया गया। नहर निरीक्षण भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, आगामी पंचायत चुनाव में अपना दल (एस) मंडल के तीनों जिलों झांसी , ललितपुर, जालौन में जिला पंचायत की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
लखनऊ से कोंच आने के दौरान जिले के स्वागत द्वार कालपी और उरई में स्वागत सत्कार कराते हुए दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ कोंच पहुंचे आनंद पटेल बाबू जी बोहरा ने पंचानन चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाईपास होते हुए नगर में चंदकुआं चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें शीश नवाया। संगठन के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल ने कहा, वह एनडीए के घटक दल हैं और अभी फिलहाल पार्टी आला कमान से संगठन को मजबूती देने के निर्देश मिले हैं। आनंद पटेल बाबू जी बोहरा को काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई है। पार्टी नेतृत्व को भरोसा है कि क्षेत्रीय अध्यक्ष होने के नाते आनंद पटेल बाबू जी बोहरा ललितपुर झांसी और जालौन जनपदों में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अहमद खां मंसूरी, पार्टी के झांसी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र पटेल सुट्टा, बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष अवधेश पटेल, समिति के वरिष्ठ सदस्य गुलजारी लाल निरंजन सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in