गणेश रेजिडेन्सी सोसायटी का 04 अगस्त को होने वाला निर्वाचन स्थगित: निर्वाचन अधिकारी
—————————— ————–
झाँसी : उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा/ निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि गणेश रेजिडेन्सी सोसायटी का दिनांक 04 अगस्त 2025 को होने वाला निर्वाचन अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया जा रहा है, निर्वाचन की अगली तिथि जिला प्रशासन से नियत होने पर सूचित किया जायेगा