वारिश के बीच भी चलता रहा विशाल भंडारा एक माही श्री सीताराम धुन हुई सम्पन्न
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ समेत क्षेत्र में दूसरी एक माही रामायण हुई सम्पन्न कस्बे के अष्टभुजी माता मंदिर पर एक माही श्री सीताराम धुन के समापन पर आज आयोजक समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के समीपस्थ गांव सहित पूरे कस्बे के लोगों को भरपेट भोजन कराया गया बताते चले कि भंडारे के दौरान पानी बरसात भी लगी रही लेकिन माता रानी के दरबार में प्रसाद पाने बालों का हौसला नहीं तोड़ पाई सभी वर्गों एवं समाज के लोगों ने प्रसाद को चखा एक माही श्री सीताराम धुन में सभी लोगों का सहयोग एवं श्रद्धा रही।