बिछड़े बच्चे को मिलाया उसके माँ- बाप से*
दिनांक 25.07.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर एक लगभग तीन वर्षीय बालक एकांश (पुत्र श्री राजेन्द्र दयाराम साहू) अपने माता-पिता से बिछड़ गया। यह बच्चा स्टेशन के मुख्य द्वार पर रोते हुए टिकट निरीक्षक श्री राजेन्द्र पाल (डिप्टी सीटीआई) एवं श्रीमती शालिनी धुरिया (सीटीसी) को मिला।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए दोनों अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए बालक को इन्क्वायरी कार्यालय पहुँचाया। वहाँ उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) श्री एस. एम. मुशर्रफ के नेतृत्व में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से बच्चे के माता-पिता की खोज की गई तथा वेटिंग रूम और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी सतत प्रयास किए गए।
काफी देर की प्रतीक्षा के उपरांत बच्चे के माता-पिता हेड टीसी ऑफिस पहुंचे, जहाँ उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) श्री एस. एम. मुशर्रफ की उपस्थिति में बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
रेल प्रशासन द्वारा टिकट जांच कर्मियों की सतर्कता, मानवीयता और सजगता की भूरी-भूरी सराहना की गई है।
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 27/07/2025 को होने वाले उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए परिक्षार्थियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा निम्न स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है I
1. दिनांक: 27.07.2025 को एक अतिरिक्त स्पेशल गाडी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से समय 13:30 प्रारंभ होकर कानपुर तक जाएगी तथा एट, उरई, पुखरायां भीमसेन, स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव लेगी ।
2. इसके अतिरिक्त एक स्पेशल कानपुर से ललितपुर वाया उरई – झांसी समय 14:45 बजे संचालित की जाएगी, जो की पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, झांसी, बबीना तथा बसई स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव लेगी।
3. गाडी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बाँदा मेमू दिनांक:27.07.2025 को समय 12:30 के स्थान पर 13:45 बजे प्राम्भ होगी तथा चित्रकूट तक संचालित की जाएगी I
इंजीनियरिंग विभाग द्वारा महज 150 मिनट में 5 गार्डर किए गए लॉन्च
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में झांसी मंडल द्वारा यात्री सुविधा और संरक्षा की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों के साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंडल के महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरु हो गया है। फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए 5 गार्डर की सफल लॉन्चिंग कर दी गई है। यह कार्य महज 150 मिनट पूरा कर लिया गया है। निर्माण से संबंधित कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। फुट ओवरब्रिज के लिए कुल 11 गार्डर लॉन्च किए जाने हैं। शेष 6 गार्डर अगले 2 दिन में लॉन्च किए जाएंगे।
ब्रिज इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में कुशल कारीगरों द्वारा गार्डर की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की गई. गौरतलब है कि, मंडल के अधिकतर रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद अधिकतर स्टेशनों पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ गई है। इसको ध्यान में रखते हुए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
यह उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल के 11 महत्वपूर्ण स्टेशनों — मुरैना, डबरा, दतिया, भिंड, ललितपुर, उरई, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, महाराजा छत्रसाल छतरपुर एवं टीकमगढ़ — पर 12 मीटर चौड़े आधुनिक फुटओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन पुलों के निर्माण से यात्रियों को प्लेटफॉर्मों के बीच सुगम, सुरक्षित एवं बाधारहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
इन फुटओवर ब्रिजों के निर्माण से यात्रियों को प्लेटफॉर्म के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए में आसानी होगी और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, ये चौड़े व सुलभ एफओबी भारी भीड़ वाले समय में भी यात्रियों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करेंगे। इन संरचनाओं से न केवल यात्री सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि रेलवे के परिचालन में भी सुगमता और दक्षता आएगी।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल के 11 स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। कम आवागमन वाले स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।