• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गांव में कीचड़ से भरी पड़ी नालियां बारिश से जल मग्न हो जाते हैं रास्ते जिम्मेवार मौन*

ByNeeraj sahu

Jul 28, 2025

गांव में कीचड़ से भरी पड़ी नालियां बारिश से जल मग्न हो जाते हैं रास्ते जिम्मेवार मौन

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अमरौख में सफाई कर्मचारी की भारी लापरवाही देखने को मिली सफाई कर्मचारी की लापरवाही का नतीजा ग्राम लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं ग्राम अमरौख में कीचड़ से बजबजाती नालियां एवं बरसात के गंदे जल भराव से ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे निकलने को मजबूर हैं इस सम्बन्ध में ग्राम के निवासी रामू ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ कीचड़ युक्त मार्गो से स्कूली बच्चे निकलने को मजबूर बने हुए है। वही ग्राम में नियुक्त सफाई कर्मी महीनों गांव में सफाई करने के लिए नहीं आया है जिस कारण नलियों में घास तक उग आई है लोगो ने में सफाई एवं बरसात के जल के निकास की मांग की हैं।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूछ

Jhansidarshan.in