गांव में कीचड़ से भरी पड़ी नालियां बारिश से जल मग्न हो जाते हैं रास्ते जिम्मेवार मौन
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अमरौख में सफाई कर्मचारी की भारी लापरवाही देखने को मिली सफाई कर्मचारी की लापरवाही का नतीजा ग्राम लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं ग्राम अमरौख में कीचड़ से बजबजाती नालियां एवं बरसात के गंदे जल भराव से ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे निकलने को मजबूर हैं इस सम्बन्ध में ग्राम के निवासी रामू ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ कीचड़ युक्त मार्गो से स्कूली बच्चे निकलने को मजबूर बने हुए है। वही ग्राम में नियुक्त सफाई कर्मी महीनों गांव में सफाई करने के लिए नहीं आया है जिस कारण नलियों में घास तक उग आई है लोगो ने में सफाई एवं बरसात के जल के निकास की मांग की हैं।